ग्रामीण स्वास्थ्य सुलभता बढ़ाने में अदाणी फाउंडेशन का अहम योगदान
ग्राम उमरदा में आयोजित निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर से ग्रामीणों को मिला लाभ
(शैलेंद्र विश्वकर्मा)
अनूपपुर। ग्रामीण समुदायों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में अदाणी फाउंडेशन निरंतर महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में फाउंडेशन द्वारा 20 निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों की श्रृंखला के तहत अनूपपुर जिले की कोतमा तहसील के ग्राम उमरदा में 27 नवम्बर 2025 को विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ माननीय दिलीप जायसवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्रालय, म.प्र. शासन द्वारा किया गया।
स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीणों की पहुंच तक ले जाना सरकार की प्राथमिकता - कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अदाणी फाउंडेशन की सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर ग्रामीण जनता के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं।
विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच एवं मुफ्त दवा वितरण - शिविर में शिशुओं और सामान्य रोगों की जांच हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रही। डॉक्टरों ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श और दवाइयां निःशुल्क वितरित कीं। अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर मैनेजर तरुण शर्मा ने स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे शिविर अन्य ग्रामों में भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक ग्रामीण जन लाभान्वित हो रहे हैं।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग - शिविर के सफल संचालन में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका रही। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उन्हें घर के पास ही चिकित्सा सुविधा प्राप्त हुई है। मंत्री जायसवाल ने अदाणी फाउंडेशन व ग्राम पंचायत को सफल आयोजन हेतु धन्यवाद दिया।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति - स्वास्थ्य शिविर में टी.आर. नाग (एसडीओ राजस्व, कोतमा), धनीराम ठाकुर (नायब तहसीलदार, बिजुरी), सुश्री आरती (एसडीओपी कोतमा), श्रीमती ममता मिश्रा (सीईओ जनपद कोतमा), भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश वर्मा, भाजपा मण्डल महामंत्री चुन्नीलाल साहू, ग्राम पंचायत उमरदा सरपंच अखिलेश सिंह, उपसरपंच रामनरेश केवट सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


0 Comments