Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और सतत विकास की दिशा में अहम योगदान दे रहा है अदाणी फाउंडेशन

बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और सतत विकास की दिशा में अहम योगदान दे रहा है अदाणी फाउंडेशन

लामाटोला कोल परियोजना के परिधीय गांवों में बहुआयामी विकास कार्यों का संचालन



(शैलेंद्र विश्वकर्मा)

अनूपपुर। जिले के अदाणी फाउंडेशन द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत लामाटोला कोल परियोजना क्षेत्र के आसपास के गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पौधरोपण, जल संरक्षण एवं पंचायत भवनों का जीर्णोद्धार जैसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता एवं स्थानीय ग्रामीणों के जागरूकता संबंधी गतिविधियाँ नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं।इन प्रयासों का उद्देश्य ग्रामीण समुदायों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है।

इन पंचायत के अंतर्गत हो रहा जीर्णोद्धार - विकास के श्रृंखला में ग्राम रेउला, गढी, ठोडहा और मौहरी में 6 आंगनवाडी केंद्रों का जीर्णोद्धार कर उन्हें मॉडल आंगनवाडी के रूप में विकसित किया गया है। ग्राम गढी, ठोडहा और मौहरी में तालाबों का जीर्णोद्धार, ग्राम लामाटोला और ठोडहा में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, ग्राम रेउला, गढ़ी और लामाटोला में सघन पौधरोपण तथा पंचायत भवनों का जीर्णोद्धार कराया गया है।किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य हेत सभी ग्रामों के शासकीय विद्यालयों में नियमित तौर पर जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं। इन विकास कार्यों में ग्राम पंचायतों एवं शासकीय विभागों का भी महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।

अदाणी फाउंडेशन विकास के लिए प्रतिबद्ध - अदाणी फाउंडेशन सदैव समाज के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इस पहल के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, जल संसाधन प्रबंधन और ग्रामीण प्रशासन को सशक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाये जा रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत सहभागिता और जागरूकता अभियान, सामाजिक एकता और प्रगतिशील सोच को बढ़ावा देते हैं।

आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करना हमारा संकल्प - परियोजना प्रमुख श्यामजी चतुर्वेदी ने कहा कि, "अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से परियोजना क्षेत्र के ग्रामों में बेहतर कार्यों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। आगामी दिनों में ग्राम पंचायतों के साथ मिलकर सभी ग्रामों को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने हेतु कटिबद्ध हैं।"

Post a Comment

0 Comments