फुनगा पुलिस चौकी ने अवैध पशु परिवहन पर की बड़ी कार्यवाही, पिकअप वाहन सहित मवेशी जप्त
जांच में पाया गया कि पिकअप वाहन में मवेशियों को ठूस-ठूस कर क्रूरता पूर्वक लादा गया था, जिनके पैर रस्सी से बंधे हुए थे और खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं थी।
पुलिस ने मौके पर ही वाहन और मवेशियों (कीमत लगभग ₹6,20,000) को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ), म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धाराएं 4, 6, 6(क), 9, 10, 11, तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 3/181, 66/192A के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते, प्रधान आरक्षक 161 सूर्यभान सिंह, एवं आरक्षक 348 वीर सिंह पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


0 Comments