अनूपपुर। नगर पालिका परिषद पसान क्षेत्र के अंतर्गत जमुना कलारी स्थित दुर्गा पंडाल में 8 नवंबर 2025 को नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह के तत्वावधान में बृहद दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दंगल में मध्य प्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, नेपाल एवं अन्य राज्यों से आए महिला एवं पुरुष पहलवानों ने भाग लेकर मुकाबलों को रोमांचक बना दिया।दंगल देखने के लिए क्षेत्र के नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने पारंपरिक कुश्ती मुकाबलों का भरपूर आनंद उठाया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, नगर परिषद डूमर कछार के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौरसिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर जायसवाल, पूर्व मोर्चा मंडल अध्यक्ष सचिन जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर विश्वकर्मा और संतोष चौरसिया सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान
भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेल भावना और अनुशासन की भावना मजबूत होती है।
नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने कहा कि क्षेत्र की पुरातन परंपरा को जीवित रखने के लिए इस प्रकार के दंगलों का आयोजन आवश्यक है।
नगर परिषद डूमर कछार के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौरसिया ने कहा कि कुश्ती हमारे गौरवशाली भारतीय खेल संस्कारों का प्रतीक है और इसे आगे बढ़ाने का प्रयास जारी रखना चाहिए। 9 नवंबर 2025 को भी एक बार पहलवान फिर से मैदान में उतरेंगे क्षेत्र के लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की गई है।
0 Comments