

अनूपपुर/एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत ग्राम पंचायत बरतराई के शासकीय तालाब गोरधरा में घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य किया है । बता दें कि ग्राम पंचायत बरतराई एसईसीएल के बरतराई भूमिगत खदान से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित गाँव है । एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र द्वारा सीएसआर के तहत बरतराई के शासकीय तालाब गोरधरा में घाट निर्माण, तालाब का गहरीकरण, कपड़ा बदलने वाली दीवार का निर्माण, बुजुर्गों के बैठने के लिए दो आरसीसी कंक्रीट बेंच की स्थापना, घाट तक पहुचने के लिए इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक लगाना और तालाब में पानी के प्रवाह और बहिर्वाह के लिए आरसीसी पाइप बिछाना, आदि कार्य किये गये है ।
दिनांक 13 नवम्बर 2025 को एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रभाकर राम त्रिपाठी के मार्गदर्शन में उपरोक्त सीएसआर कार्यों का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम में जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक संचालन अजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुये और रिब्बन काटकर इन सीएसआर कार्यों का उद्घाटन किया । उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों को बताया कि यह सीएसआर कार्य भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के मिशन अमृत सरोवर के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर बनाया गया है । घाट निर्माण से न सिर्फ गाँव के लोगों को नहाने में सुविधा होगी बल्कि तालाब की गहरीकरण से बरसात के पानी का भी संचय होगा जिससे गांव का भूजल स्तर बना रहेगा ।
जमुना कोतमा क्षेत्र के सीएसआर नोडल अधिकारी डॉ. सतीश कुमार ने उपस्थित सरपंच, सचिव और ग्रामवासियों को इस सीएसआर परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया । उन्होंने बताया कि यह सीएसआर परियोजना 5.60 लाख रूपये की लागत से पूर्ण किया गया है जिससे ग्राम पंचायत बरतराई के लगभग 1720 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि गाँव की महिलाओं और किशोरियों के मान-मर्यादा को ध्यान में रखते हुए घाट पर कपड़ा बदलने वाली कमरा का निर्माण कराया गया है ताकि नहाने के बाद मातायें और बहने सम्मानपूर्वक कपड़ा बदल सकें ।
इस कार्यक्रम में जमुना कोतमा क्षेत्र के सहायक सिविल इंजिनियर प्रफुल्ल कुमार साव और आमाडांड खदान के वरिष्ठ उपयंत्री अमित शर्मा, जिनके निगरानी में यह सीएसआर कार्य संपन्न किया गया, भी उपस्थित थे । ग्राम पंचायत बरतराई के सरपंच कुंवर सिंह और सचिव सचिन द्रिवेदी के सहयोग से यह उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न किया गया । उद्घाटन के दौरान उपस्थित ग्रामवासियों ने एसईसीएल के इस सीएसआर कार्य की सराहना की और एसईसीएल प्रबंधन को विशेष आभार प्रकट किया ।
0 Comments