Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फुनगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो ट्रैक्टर रेत सहित जब्त

अनूपपुर। 



फुनगा चौकी पुलिस ने अवैध रेत खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को रेत सहित जब्त किया है।

23 सितंबर को मिली मुखबिर सूचना के आधार पर फुनगा पुलिस ने कठना नाला से रेत उत्खनन कर ग्राम बम्हनी की ओर ले जाए जा रहे दो ट्रैक्टरों को रोका। जांच में एक नीले रंग का बिना नंबर का पावर ट्रैक्टर पकड़ा गया, जिसे वीरेंद्र कोल निवासी धनगवा और अजीत पटेल निवासी बम्हनी चला रहे थे। पूछताछ में ट्रैक्टर मालिकों के नाम राधिका पटेल (धनगवा) और रविशंकर पटेल (बम्हनी) सामने आए।


रेत परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। एक ट्रॉली में करीब 3 घनमीटर रेत, जिसकी कीमत लगभग 5 हजार रुपये आंकी गई, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली की कीमत 7 लाख रुपये बताई गई। दूसरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 20-25 तगाड़ियां रेत मिली, जिसकी कीमत 1 हजार रुपये तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली की कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई। कुल मिलाकर लगभग 12 लाख रुपये का मशरूका जब्त किया गया।


आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2), 317(5), मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 130/177(3) एवं खान खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।


इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी अनुराग अवस्थी, प्रधान आरक्षक सूर्यभान सिंह, आरक्षक रामेश्वर, हर्षित गौतम और वीर सिंह की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments