Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भालूमाडा में टैक्सी स्टैंड के पास बनेगा ढाई करोड़ की लागत से भव्य मंगल भवन,नगरवासियो को मिली बड़ी सौगात -राम अवध सिंह

भालूमाड़ा---- नवरात्र के पावन पर्व पर नगर पालिका पसान वार्ड क्रमांक 11 भालूमाडॉ ऑटो स्टैंड के पास नगर पालिका द्वारा लगभग ढाई करोड रुपए की लागत से सर्व सुविधा युक्त सुसज्जित मंगल भवन के निर्माण का भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष रामअवध सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशांक आर्मो द्वारा किया गया। बताया गया की मंगल भवन की कुल लागत 2 करोड़ 27 लाख रुपए है जिसका निर्माण नगर पालिका के द्वारा किया जाना है उक्त निर्माण निकाय निधि के द्वारा होना है मंगल भवन की मांग पिछले 8 से 10 वर्षों से नगर के लोगों के द्वारा की जाती रही है इतना ही नहीं पूर्व के नगर पालिका के कार्यकाल में भी मंगल भवन बनाने की योजना बनी थी लेकिन पूरी नहीं हो पाई अनेक कार्यक्रमों में पसान नगर पालिका क्षेत्र के जमुना एवं भालूमाडॉ में मंगल भवन बनाने की बात जनप्रतिनिधियों के द्वारा कही गई थी जिसकी राह यहां की जनता देखती रही वर्तमान परिषद के चुनाव के पूर्व ही अनेक लोगों ने समाजसेवियों ने जनप्रतिनिधियों ने नगर में मंगल भवन की बात रखी थी और इस बात को बल दिया राम अवध सिंह ने उनका कमिटमेंट था कि यदि नगर पालिका पसान में उनका कार्यकाल रहा उनकी परिषद रही तो भालूमाड़ा में मंगल भवन का निर्माण हर हाल में कराया जाएगा और उनके अध्यक्ष बनने के बाद लगभग दो वर्ष से ज्यादा का समय गुजर गया और अब जाकर नगर में मंगल भवन का भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष ने किया । राम अवध सिंह के नगर पालिका अध्यक्ष का पद भार ग्रहण करने के बाद नगर में अनेक छोटी-बड़ी समस्याएं थी जिनका निराकरण उन्होंने अपनी परिषद के माध्यम से कराया अनेक विकास कार्य किया लेकिन मंगल भवन की स्वीकृति के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी और उस मेहनत का नतीजा रहा की लगभग 2 वर्ष के बाद मंगल भवन की स्वीकृति शासन स्तर पर मंजूर की गई और उसके बाद निर्माण की प्रक्रिया नगर पालिका द्वारा कराई गई और अब नगर में मंगल भवन के निर्माण का शुभारंभ हो चुका है और यह कहा जा सकता है की लगभग साल भर कीअवधि में यह मंगल भवन पूर्णत: बनकर तैयार हो जाएगा यहां की जनता के लिए। मंगल भवन की आवश्यकता-- भालूमाडॉ वार्ड क्रमांक 11 में बनने वाले मंगल भवन की आवश्यकता इस बात से जानी जा सकती है कि यहां पर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 8 से लेकर वार्ड क्रमांक 18 तक के वार्ड हैं जिनमें आधे से अधिक की आबादी नगर की है और यहां पर आम लोगों को शादी विवाह या कोई भी कार्यक्रम करने के लिए कोई भी भवन य अन्य सुविधा नहीं है मजबूरन यहां के लोगों को एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के कालरी क्लब को किराए पर लेकर आयोजन होते रहे हैं लेकिन यहां पर भी वह सुविधा व्यवस्थाएं नहीं है जो होनी चाहिए कालरी का क्लब भी अब जर्जर स्थिति में है जिसकी शुध कालरी प्रबंधन भी नहीं ले रहा। यहां तक की गैर श्रमिकों को कालरी का क्लब मिलना भी मुश्किल होता है। मंगल भवन निर्माण स्थल चयन करने भी ही हुआ विलंब-- पसान नगर पालिका में राम आवाज सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद मंगल भवन निर्माण कि प्रक्रिया तो चालू हो गई थी लेकिन सबसे बड़ी समस्या स्थान को लेकर हो रही थी क्योंकि मंगल भवन ऐसे स्थान पर होना चाहिए जहां हर किसी चीज की सुविधा हो आवागमन का साधन हो नगर के बीचो-बीच स्थित हो और इस तरह की जमीन का चयन नहीं हो पा रहा था या यूं कहे कि इस तरह की जमीन ही नहीं थी इसके लिए नगर के वरिष्ठ जन पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद एवं लोक निर्माण विभाग के सभापति अब्दुल कलाम ने इस स्थान पर मंगल भवन निर्माण करने की पहल प्रारंभ से करते रहे हैं और उनकी इस पहल पर नगर पालिका के पार्षद भाजपा संगठन के जनप्रतिनिधि सभी लोगों ने विचार विमर्श करने के पश्चात यह तय किया गया कि वार्ड क्रमांक 11 ऑटो स्टैंड के पास जमीन रिक्त पड़ी है पास में ही कालरी का स्कूल जो अब बंद हो चुका है उसका भी कैंपस खाली पड़ा हुआ है यदि इस स्थान पर मंगल भवन बनता है तो नगर का विकास भी होगा आम लोगों को सहूलियत भी होगी और मंगल भवन निर्माण करने का मकसद भी पूरा होगा और सब की सहमति से इस स्थान का चयन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने बताया की मंगल भवन का निर्माण नगर के लिए बड़ी उपलब्धि है और इसके लिए जब से नगर पालिका में अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया तब से हम और हमारी पूरी परिषद इस कार्य के लिए लगी हुई थी और आखिरकार वह दिन आ गया जब हम हमारी परिषद ने नगर को मंगल भवन की सौगात दी है मंगल भवन के निर्माण से आम लोगों को शादी विवाह घरेलू कार्यक्रम या अन्य किसी भी प्रकार के आयोजन के लिए अब परेशान नहीं होना होगा उन्हें नगर पालिका द्वारा निर्मित मंगल भवन की सुविधा उपलब्ध होगी मंगल भवन का निर्माण लगभग 2 करोड़ 27 लख रुपए है जिसमें फर्स्ट फ्लोर में एक बड़ा हॉल शौचालय मुख्य गेट होगा और ऊपर के सेकंड फ्लोर में कमरों का निर्माण कराया जाएगा साथ ही साथ बिजली पानी स्टोर रूम किचन रूम सहित जो भी आवश्यक चीज हैं उन सभी का निर्माण मंगल भवन में होगा मंगल भवन के सामने जो स्कूल का मैदान है वह पूरा मैदान पार्क के रूप में उपयोग किया जाएगा मंगल भवन के निर्माण की अवधि के बारे में बताया गया कि लगभग 1 साल में यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा और उम्मीद है कि आने वाले नवरात्र में इस मंगल भवन का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा ही हो मंगल भवन के शिलान्यास के अवसर पर सर्वप्रथम विधि विधान से पूजा अर्चना की गई जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा पूजा अर्चना की और अपने शुभ हाथों से निर्माण कार्य का प्रारंभ कराया इस अवसर पर नगर पालिका के उप यंत्री उमेश त्रिपाठी नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी भाजपा मंडल महामंत्री धीरेंद्र सिंह वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद एवं लोक निर्माण विभाग के सभापति अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद इन्द्रलाल केवट वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद सुशील तिवारी वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद अजय यादव वार्ड क्रमांक 13 -14-15-16-के पार्षद वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद पति बिलाल अहमद नगर के वरिष्ठ फैज मोहम्मद अनूपपुर जिले के नवनियुक्त भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश सिंह नगर के समस्त पत्रकार बंधु व्यापारीगढ़ आमजन उपस्थित रहे और सभी ने इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की

Post a Comment

0 Comments