Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दुर्गा पंडालों में गूँजे यातायात जागरूकता के स्वर – पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जनजागरूकता अभियान जारी

अनूपपुर – नवरात्र पर्व पर भक्ति और आस्था के बीच *यातायात पुलिस अनूपपुर* ने भी सुरक्षा और सजगता का संदेश पहुँचाया। दुर्गा पंडालों में पहुँचकर पुलिसकर्मियों ने भक्तजनो को *यातायात नियमों के महत्व* से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर *श्री मोती उर रहमान* के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान में श्रद्धालुओं को बताया गया कि— ✅ हेलमेट और सीट बेल्ट पहनना सिर्फ़ नियम नहीं, जीवन रक्षा का संकल्प है। ✅ नाबालिग वाहन चालक दुर्घटना का बड़ा कारण हैं, माता-पिता इस पर रोक लगाएँ। ✅ शराब पीकर वाहन चलाना स्वयं और दूसरों की जान के साथ खिलवाड़ है। यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की कि *“जितनी आस्था माँ दुर्गा में रखें, उतनी ही आस्था यातायात नियमों के पालन में भी रखें।”* पंडालों में पहुँचे श्रद्धालुओं ने इस पहल की सराहना की और यातायात नियमों का पालन करने का वचन दिया। *यातायात पुलिस अनूपपुर*

Post a Comment

0 Comments