Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भालूमाड़ा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर अपह्रत नाबालिक बालक/गुमइंसान दस्तयाब की कार्यवाही

दिनांक 01/09/2025 को फरियादी जुबैर हुसैन (परिवर्तित नाम) पिता तस्वर हुसैन उम्र 38 साल निवासी भालूमाडा घोडा दफाई वार्ड नं0 13 थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि मेरा लड़का रहीम खान (परिवर्तित नाम) उम्र 16 साल का जो दिनांक 31-08-2025 के शाम 04.00 बजे घर से अपने दोस्ते के साथ घूमने जाने को कह कर घर से अकेले निकला था जो देर रात तक घर वापस आया तथा कही पता नही चल रहा है की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध क्र. 388/2025 धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लेकर अपह्रत बालक की पता तलास की गई । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरी. संजय खलको के कुशल नेतृत्व में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा अपह्रत बालक रहीम खान (परिवर्तित नाम) पिता जुबैर हुसैन (परिवर्तित नाम) निवासी घोडा दफाई भालूमाडा को 24 घंटे के अन्दर घोडा दफाई भालूमाडा से दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है । अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, स.उ.नि. किरण मिश्रा प्र.आर. 56 राजकुमार परस्ते आर. 363 देवेन्द्र सिंह और सयबर सेल से प्रा. आर. राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार आर. पंकज मिश्रा की रही ।

Post a Comment

0 Comments