✍🏻पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देश पर जिले में यातायात जागरूकता अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में यातायात पुलिस अनूपपुर की टीम ने शहर के प्रमुख विद्यालयों *विद्या भारती सरस्वती विद्यालय, एकलव्य विद्यालय तथा DVM पब्लिक स्कूल,शासकीय माध्यमिक विद्यालय खाड़ा* में पहुँचकर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी दी।
👉अभियान के दौरान यातायात पुलिस जवानों ने छात्रों को *हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व, सड़क पार करने के सुरक्षित तरीके, मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय उपयोग न करने, ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग* के खतरों के बारे में विस्तार से समझाया।
🚦प्रमुख बिंदु -
*“विद्यालयों में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता विकसित करना है। छात्र-छात्राएँ स्वयं नियमों का पालन करें और अपने अभिभावकों को भी इसके लिए प्रेरित करें।”*
👉विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल का स्वागत किया और *बच्चों ने उत्साहपूर्वक यातायात सुरक्षा की शपथ ली।*
📍यातायात पुलिस अनूपपुर
0 Comments