Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सिंघौरा पंचायत में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल! सरपंच–सचिव–उपसरपंच गठजोड़ से सरकारी राशि हड़पी, अधूरे कामों पर खर्च दिखाया लाखों

अनूपपुर/जैतहरी। 



जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम सिंघौरा में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला उजागर हुआ है। सरपंच, सचिव और उपसरपंच जगनारायण यादव पर मिलकर लाखों रुपये की शासकीय राशि हड़पने का आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर खेत तालाब, खेल मैदान, समतलीकरण, बाउंड्रीवाल और सोख पिट जैसे कार्य अधूरे छोड़कर भी पूरी राशि निकाल ली गई है।

ग्रामीणों का आरोप – अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही गोलमाल निकासी

गांव के लोगों का कहना है कि पंचायत के जिम्मेदारों ने अधिकारियों से मिलीभगत कर मास्टर रोल के जरिए राशि की निकासी की और अधूरे कामों को पूरा दिखाकर बिल पास करा लिए। ग्रामीणों का आरोप है कि यह राशि जनपद और पंचायत के बीच बांट ली गई, जिससे कार्य न केवल अधूरे रह गए बल्कि गुणवत्ता भी बेहद घटिया रही।

अखबार में खबर छपी, फिर भी कार्रवाई शून्य

ग्रामीणों ने बताया कि भ्रष्टाचार की दुर्गंध पूरे पंचायत में फैल चुकी है। मामला उजागर होने और अखबार में खबर छपने के बाद भी अधिकारी कार्रवाई करने की बजाय मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। सड़क, नाली और पानी टैंक जैसे बुनियादी कार्य भी अधूरे पड़े हैं, लेकिन पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारी एक-दूसरे को बचाने में जुटे हैं।

ग्रामीणों में आक्रोश – ‘पैसा जेब में, काम अधूरा

गांव वालों ने साफ कहा कि सिंघौरा पंचायत में जनता का पैसा सीधे भ्रष्टाचारियों की जेब में जा रहा है। अधूरे व खराब कामों को छिपाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है ताकि सच्चाई सामने न आ सके।

Post a Comment

0 Comments