जैतहरी/अनूपपुर।
जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघौरा में बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। मजदूरों ने आरोप लगाया है कि महीनों तक काम करने के बाद भी उन्हें अब तक उनकी मेहनत की मजदूरी नहीं मिली।
ग्राम के निवासी सौखी लाल यादव का कहना है कि उन्होंने विद्यालय बाउंड्रीवॉल निर्माण में पानी डालने का कार्य किया। इसके लिए पाँच हजार रुपये तय हुए थे, लेकिन पंचायत प्रशासन लगातार टालमटोल कर रहा है। सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें केवल "हो जाएगा" का आश्वासन ही मिलता रहा।
यही हाल अन्य मजदूरों का भी है। वीरन सिंह बताते हैं कि उन्होंने एक महीने तक बाउंड्रीवॉल में काम किया, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ। कई मजदूरों की यही स्थिति है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के पदाधिकारियों ने मनरेगा के नाम पर बड़ा खेल किया है। उपसरपंच जगनारायण यादव पर आरोप है कि उन्होंने सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की मिलीभगत से स्कूल मैदान समतलीकरण के नाम पर फर्जी मास्टर रोल तैयार कराए। इन मास्टर रोल में बिना काम किए लोगों को भुगतान दर्शाया गया और फिर उस राशि को आपस में बाँट लिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि यह प्रकरण पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोलता है। मजदूरों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की तत्काल जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि उनकी पसीने की कमाई उन्हें वापस मिल सके।
इनका कहना
अगर बाउंड्री वॉल की राशि निकासी कर मजदूरों का पेमेंट नहीं मिल पाया है तो इसकी जांच कराई जाएगी - के.के. रैकवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी
मेरे पास कभी नहीं बताए हैं और वैसे भी मनरेगा का पेमेंट बहुत लेट से होता है अगर मजदूर का नाम नहीं डाला है तो मैं पता करता हूं - करनसाय यादव सचिव ग्राम पंचायत सिंघौरा
0 Comments