✍🏻अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक *श्री मोती उर रहमान* के निर्देश पर अनूपपुर यातायात हाईवे चौकी की टीम ने *ग्राम पंचायत राजेन्द्रग्राम अंतर्गत पारसेल खुर्द मोहरी के फुटबॉल मैदान में* खिलाड़ियों और ग्रामीणों के बीच विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
👉हाईवे चौकी प्रभारी सुबेदार विनोद दुबे के नेतृत्व में टीम ने मैदान में उपस्थित *युवाओं को हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, मोबाइल का वाहन चलाते समय उपयोग न करना और गति सीमा का पालन* जैसे जरूरी नियमों की जानकारी दी।
👉टीम ने लोगों को बताया कि *ज़िंदगी की सबसे बड़ी जीत वही है जब हम सुरक्षित घर लौटें।* कार्यक्रम में *“राहवीर योजना”* की जानकारी भी साझा की गई, जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले को *सरकार द्वारा सम्मान और नगद इनाम* प्रदान किया जाता है।
👉युवाओं ने ट्रैफिक नियमों के महत्व को समझते हुए कार्यक्रम का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और सभी ने शपथ ली —
*🛑 “हम सुरक्षित चलेंगे, दूसरों को भी सुरक्षित चलने के लिए प्रेरित करेंगे।”*
*🎯 “जहाँ खेल है, वहाँ अनुशासन जरूरी है — और सड़क पर सुरक्षा सबसे पहली जिम्मेदारी है!”*
0 Comments