


शिवलिंग पर जलाभिषेक कर करौली शंकर महादेव धाम के भक्तों ने बनाया सावन का आखिरी सोमवार
पिछड़ी बस्तियों में पहुँच कर प्रसाद और सामग्री वितरित कर धाम के गुरुदेव का मनाया जन्म दिन
राजनगर कालरी(अनूपपूर)-
सावन के अंतिम सोमवार एवं करौली शंकर महादेव धाम के पूज्यनीय गुरुदेव के जन्मोत्सव के अवसर पर 4 अगस्त को करौली शंकर महादेव धाम के स्थानीय भक्तों,शंकर सेना के द्वारा पौराधार मुख्य पंडाल में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर एवं विभिन्न बस्तियों में कार्यक्रम आयोजित कर भक्ति भाव के साथ सावन का अंतिम सोमवार एवं करौली शंकर महादेव धाम के गुरुदेव का जन्मदिन मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत शिव मंदिर मुख्य पंडाल पौराधार में एकत्रीकरण उपरांत शिवलिंग पर उपस्थित भक्तों ने जलाभिषेक कर किया।
राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगान टोला पूर्णतया आदिवासी बस्ती,पॉवटोला,
प्राथमिक विद्यालय डूमर कछार में बच्चों के मध्य, डूमरकछार
स्थित नंदनवन में फलदार पौधे लगाकर वृक्षारोपण कर,
अति पिछड़ी आदिवासी समाज की बस्ती कुड़कु (कोडाकू) दफाई,सफाई मित्र कोलानी पौराधार, मिडिल एवं हाई स्कूल पौराधार में प्रसाद,अन्य सामग्री एवं स्टेशनरी का वितरण भक्तों के द्वारा किया गया।
आदिवासी एवं पिछड़ी बस्तियों में पहुंचकर मजदूरों के बीच दरबार के भक्तों ने कपड़े,मिष्ठान,फल,बच्चियों के लिए श्रृंगार की सामग्री एवं छात्रों के लिए स्टेशनरी और कलम बाट कर,केक का वितरण कर बड़े ही धूमधाम से कार्यक्रम को भक्ति भाव के साथ मनाया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में करौली शंकर महादेव धाम के भक्त और शंकर सेना के संभागीय अध्यक्ष डॉ.सुनील कुमार चौरसिया एवं हनी चौरसिया का विशेष योगदान रहा साथ ही दरबार के भक्तों ने इस पूरे कार्यक्रम में बहुत ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम को सफल बनाने वाले भक्तों में
राजेश सिंह,एनआर मेहता,
कृष्णामूर्ति पात्रो,ममता पात्रों,जीतेन्द्र चौहान,रवि सिंह,राजेन्द्र मेहरा, त्रिलोकीनाथ राय,जयप्रकाश रवि,आशीष यादव,गौरव मेहता,अंकुश सिंह,मीता मेहता,कंचन चौरसिया,सीता चौरसिया,नन्दनी पुरी,मीना देवी,अनूप सिंह,आकांक्षा पात्रों,अमृता,उन्नति चौरसिया,सुषमा चौहान,सत्येन्द्र चौहान,संजोग,सीता, सागर खत्री,
शिप्रा सिंह,संगीता साहू,सुशीला महरा, राधा चौरसिया,बलराम साव,सुरेश यादव,रामनारायण,कामता महाराज,रमेश सिंह,हरीश,अर्शित,अखिलेश कुशवाहा एवं गर्व चौरसिया एवं अन्य भक्तों का विशेष सहयोग रहा।
0 Comments