दिनांक 21/08/2025 को रात्रि में थाना रामनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग का आईसर ट्रैक्टर (बिना नम्बर) चेचिस नंबर- 97611518604 जमुड़ी घाट केवई नदी से अवैध रेत खनन कर परिवहन कर रहा है। सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुँची, जहाँ ट्रैक्टर चालक/मालिक अंधेरे एवं झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकला।
मौके पर ट्रैक्टर-ट्राली में लगभग 02 घन मीटर अवैध रेत भरा हुआ पाया गया। जिसे जब्त कर कब्जे में लिया गया। उक्त कार्य अवैध एवं दण्डनीय पाए जाने पर अपराध क्रमांक 230/25, धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
जप्तशुदा सामग्री का विवरण निम्नानुसार है –
• 02 घन मीटर रेत, अनुमानित कीमत ₹3,000/-
• आईसर ट्रैक्टर-ट्राली, अनुमानित कीमत ₹4,00,000/-
कुल जप्ती की कीमत – ₹4,03,000/-
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुमित कौशिक के कुशल नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संतोष पट्टा, प्रधान आरक्षक 89 अमित पटेल, प्रधान आरक्षक 84 सनत द्विवेदी, आरक्षक 457 मूरत सिंह, एवं आरक्षक 219 मुमताज अहमद का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments