Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

17 वर्ष की नाबालिग थी गुमशुदा ,थाना प्रभारी की सूझबूझ से भालूमाड़ा पुलिस ने गुमइंसान दस्तयाब की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा अप.क्र. 86/2025 धारा 137(2) बीएनएस के अपह्रता/गुमशुदा लक्ष्मी पिता प्रेमलाल साहू (परिवर्तित नाम) उम्र 17 साल निवासी सकोला थाना भालूमाड़ा की पता तलाश साईबर सेल की मदद से भालूमडा पुलिस द्वारा अपनी सूझ बूझ से गुमशुदा को रायपुर छ.ग. से दस्तयाब किया जाकर गुमशुदा को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है । अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, उप निरी. जे.पी. लकडा, स.उ.नि. चन्द्रहास बांधेकर, प्र.आर. 57 कृपाल सिंह म.आर. 409 सुप्रिया त्रिपाठी और साइबर सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक राजेंद्र प्रसाद अहिरवार आरक्षक पंकज मिश्रा।

Post a Comment

0 Comments