Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ग्राम पंचायत पसला, फुनगा, पाली व पयारी क्र.-01 में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

अनूपपुर



प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती माया विश्वलाल के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत पसला में नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवाऐं) योजना 2015 के संबंध में एवं ग्राम पंचायत फुनगा में नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2024 के संबंध में, ग्राम पंचायत पाली में नालसा (एसिड हमले के पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2016 के संबंध में एवं ग्राम पंचायत पयारी क्र0-1 में नाालसा (आशा-जागरूकता, समर्थन, सहायता और कार्यवाही) मानक संचालन प्रक्रिया-बाल विवाह से मुक्ति की ओर अग्रसर 2025 के संबंध में कानूनी जानकारी देने हेतु विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी बृजेश पटेल ने उक्त योजनाओं के विषय में विस्तार से लोगों को अवगत कराया तथा निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना, मध्यस्थता योजना, बाल विवाह निषेध, नेशनल लोक अदालत, यातायात नियम, नशा उन्मूलन एवं अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान शिविर में चीफ डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल शाबिर अली सहित पैरालीगल वालेंटियर्स, ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments