अनूपपुर ।
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल अनूपपुर जिले के कार्यों में नई ऊर्जा का संचार करते हुए, केंद्रीय मंत्री श्री अरुण भाई साहब के करकमलों द्वारा घनश्याम तिवारी (रिंकू) को जिला गौ रक्षा प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर श्री अरुण जी ने सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए गौ रक्षा के महत्व को रेखांकित किया और घनश्याम तिवारी को नई जिम्मेदारी का दायित्व सौंपा। श्री तिवारी ने अपने उद्बोधन में विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सभी सनातन धर्म प्रेमियों का आशीर्वाद और सहयोग बनाए रखने की कामना की।
उन्होंने संकल्प लिया कि गौ माता की रक्षा और सेवा के कार्यों को तन, मन, धन से समर्पित होकर आगे बढ़ाएंगे।
जय श्री राम के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला अनूपपुर की ओर से घनश्याम तिवारी (रिंकू) को हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दी जा रही।



0 Comments