Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बाल विवाह के खिलाफ निकाली गई जागरूकता रैली

परासी सेक्टर के दैखल गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सराहनीय पहल

अनुपपुर। 



बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत दैखल, बांका टोला सेक्टर, परासी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

इस रैली में कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को संदेश दिया कि बाल विवाह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह सामाजिक और मानसिक दृष्टि से भी घातक है। रैली के माध्यम से नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने गांव में बाल विवाह न होने दें और ऐसी किसी भी घटना की सूचना तत्काल संबंधित विभाग को दें।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा गोस्वामी, जानकी महरा, सहायिका भाग्यवती सिंह एवं पंचायत के कर्मचारीगण रैली में सक्रिय रूप से शामिल हुए। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि बाल विवाह से न केवल बच्चों का बचपन छिनता है, बल्कि दोनों परिवारों को भी जीवनभर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

रैली के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप है, और इसे रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की और बाल विवाह रोकने में सहयोग का संकल्प लिया।


Post a Comment

0 Comments