Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

समाज के सर्वांगीण विकास के लिए श्री राम जी के पावन चरित्र को जीवन में उतारने की है आवश्यकता।। आचार्य अशोक त्रिपाठी "माधव"

अनूपपुर । 



नागेश्वर महादेव मंदर उमरिहा घाट आश्रम मे महंत 180श्री योगेश्वर पुरी जी महाराज द्वारा आयोजित 11 दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ में श्री रामकथा का कार्यक्रम भी चल रहा है। प्रातः काल याज्ञिक अनुष्ठान एवं नित्य होम आहुतियों के बाद द्वितीय सत्र में श्रीराम कथा के सरस प्रवक्ता आचार्य पंडित अशोक त्रिपाठी "माधव" जी के श्री मुख से मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम जी के पावन चरित्र का सरस प्रवाह हो रहा है। कथा के दौरान आचार्य जी नें यह बताया कि यदि मानव जीवन का कल्याण चाहते हैं तो भगवान के पावन चरित्र को हम सबको अपने आचरण में उतारने की आवश्यकता है। समाज का कल्याण एवं सर्वांगीण विकास चाहने वाले सभी का यह परम कर्तव्य है कि श्रीकृष्ण के चरित्र को सुनकर आत्मचिंतन करें और श्रीराम जी के चरित्र को आचरण में उतारें। कार्यक्रम के आयोजक 108 श्री योगेश्वर पुरी जी महाराज सहित यज्ञाचार्य पंडित अखिलेश त्रिपाठी, सहायक आचार्य पंडित अंकित द्विवेदी एवं समस्त शिष्य परिवार का योगदान अत्यन्त सराहनीय है। कार्यक्रम का समापन 26 अप्रैल को होना है जिसमें विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा आप सब सादर आमंत्रित हैं।

Post a Comment

0 Comments