1 आरोपी पकड़ाया 3 फरार
अनूपपुर।
भालूमाड़ा पुलिस द्वारा पशु तस्करों पर बडी कार्यवाही करते हुए 44 नग पड़ा सहित 1 भैंस ले जा रहे पशु तस्करों को भालूमाड़ा पुलिस ने पकड़कर , 9 लाख रुपये के मवेशी जब्त करते हुए उन्हें गौशाला में सुरक्षित रखा गया है, इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संजय खलको ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोती उर-रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में भालूमाड़ा थाना पुलिस ने पशु तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। बताया गया 22 अप्रैल को ग्राम दारसागर और भाद के बीच भर्रा क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक आरोपी को मौके पर पकड़ा, जबकि तीन अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए।
पकड़े गए आरोपी पवन सिंह पिता बुद्धू सिंह गोंड (27 वर्ष, निवासी शिकारपुर से पूछताछ में फरार आरोपियों के नाम ज्ञात हुए जिनमें जयकरण सिंह गोंड पिता ध्यान सिंह निवासी तिलवन टोला,ईश्वर सिंह पिता ध्यान सिंह निवासी तिलवन टोला,मोतीलाल सिंह पिता बुद्धू सिंह गोंड निवासी शिकारपुर है, आरोपी ने बताया कि यह सभी आरोपी लखन लाल साहू एवं रामकरण साहू निवासी ग्राम गढ़ी, थाना कोतमा के कहने पर बरघाट बाजार छत्तीसगढ़ से लहसुई गांव मवेशी ले जा रहे थे। आरोपियों के पास मवेशियों के कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।पुलिस ने मौके से 44 नग पड़ा व 1 भैंस, कुल 45 मवेशी जिनकी अनुमानित कीमत 9 लाख रुपये है, । सभी मवेशियों को ग्राम दारसागर गौशाला में सुरक्षित रखा गया है।
आरोपियों पर अपराध क्रमांक 168/2025, धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम एवं बाद में धारा 6, 6 क, 9, 10 पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। कार्यवाही में
थाना प्रभारी भालूमाड़ा निरीक्षक संजय खलको उप निरीक्षक स.उ.नि. कमल किशोर चन्द्रौल ,310 धर्मेन्द्र यादव, आर. 294 देवेन्द्र तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है।


0 Comments