अनूपपुर ।
भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत बगडुमरा में अवैध रूप से रेत का खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा है । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंन्सूरी तथा अनुविभागीय अधिकारी कोतमा (पुलिस) आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 28 फरवरी को तिलवन टोला शिकारपुर में घेराबंदी कर एक नीले रंग का बिना नम्बर के ट्रेक्टर को रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में 3 घन मीटर रेत अवैध खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया जिसे ट्रेक्टर चालक ईश्वर सिंह गोंड पिता मोहन सिंह गोंड उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बगडुमरा के कब्जे से ट्रेक्टर ट्राली लोड 3 घन मीटर रेत (खनिज) जप्त कर अपराध क्रमांक 79/2025 धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधि. एवं 3/181 एम.व्ही. एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है । बताया जाता है जब से भालूमाड़ा थाना प्रभारी संजय खलको ने कमान संभाला है अवैध कारोबारियों में भय व्याप्त है।
जब्त सामान की कुल कीमत 4 लाख 55 हजार रुपये आंकी जा रही है। उक्त मामले पर पुलिस द्वारा आरोपी ईश्वर सिंह गोंड पिता मोहन सिंह गोंड उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बगडुमरा एवं वाहन स्वामी हरी मिश्रा निवासी बगडुमरा के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भालूमाड़ा संजय खलको सहायक उपनिरीक्षक अरविंद राय ,आरक्षक कृपाल सिंह की अहम भूमिका रही।
0 Comments