शिवलहरा धाम में संपूर्ण हुआ तीन दिवसी मेला - प्रशासनिक अधिकारी ,पंचायत, पुलिस बल की भूमिका रही सराहनीय
अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत दारसागर शिवलहरा धाम मे महाशिवरात्रि के पर्व में तीन दिवसी मेले का आयोजन समाप्त हो गया है जिसमें जिले के प्रशासनिक अधिकारी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक तथा भालूमाड़ा थाना के पुलिस विभाग की सराहनीय भूमिका रही मेले में तैनात जवान 24 घंटे अपनी सेवाएं देते रहे।अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष माननीय नरेंद्र मरावी सरपंच पाल सिंह उप सरपंच श्री मति बल कुंवर सिंह ,पंच दीपक, मुकेश,सिंह ,तोमर , ऊदल ,सुशील ,श्याम कली ,रानी चोड़ी , सरपंच धर्म सिंह, बरतराई सरपंच ,कुंवर सिंह शासकीय अमल जिला सत्र न्यायाधीश शिव लाल केवट जी,कोतमा SDM अजित तिर्की एसडीओपी कोतमा, भालूमाड़ा थाना प्रभारी संजय खलगो एवं समस्त स्टाप , राजस्व विभाग आर आई, पटवारी , लाल केवट वन विभाग के कर्मचारी ,शिव कुमार साहू। मेले के आयोजन में सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments