आज जमुना कालरी के मंडल स्कूल के पास सुबह-सुबह अचानक भालू दिखा जहां ग्रामीणों ने वन विभाग सूचना दी जहां वन विभाग तत्काल मौके पर पहुंचा,भालू वहीं कहीं झाड़ियां के बीच में छुप गया है,वही शाम से ही राजबर के जंगलों में भालू लगातार विचरण कर रहा है,जहां वन विभाग के द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है डिप्टी रेंजर विमला मरावी ने नागरिकों से अपील की है जीएम ऑफिस के पीछे के जंगल से होकर जमुना मंडल स्कूल के पास तक के तथा राजबर के जंगलों में
भालू के मूवमेंट देखी गई है शाम के बाद कृपया सतर्क होकर ही चले और जंगलों में ना जाए
0 Comments