भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती नगर परिषद डूमरकछार के महात्मा गांधी चौक मे 25 दिसंबर को मनायी गयी,इस दौरान जनप्रतिनिधियों,नागरिकों,भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा पौराधार मुख्य चौक पर अटल बिहारी वाजपेयी जी की छायाचित्र मे माल्यार्पण,पुष्प अर्पित एवं मिष्ठान वितरण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया,कार्यक्रम मे मुख्य रूप से निकाय अध्यक्ष व जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया,सभापति रवि सिंह, जीतेंद्र चौहान, रंजीत कुमार वर्मा,पार्षदगण विजेंद्र देवांगन, राकेश दीवान व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम मे निकाय अध्यक्ष श्री चौरसिया ने कहा कि भारत के लिए 25 दिसंबर का एक अलग ही महत्व है। भारत के इतिहास में यह तारीख सुशासन दिवस के रूप में भी दर्ज है। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म 25 दिसंबर को हुआ था। इसी दिन प्रत्येक वर्ष भारतीय सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। सुशासन दिवस भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा हुआ है। सुशासन दिवस का लक्ष्य बेहतर प्रशासनिक कार्यप्रणाली और नागरिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
इस अवसर पर पार्षद पति राजेन्द्र महरा,योगेश पालीवाल नागरिगण सत्यदेव सिंह,ललन सिंह,बनफूल मिस्त्री,अरविन्द सिंह परिहार,सुनील गुप्ता, मनोज सिंह, सिदेश्वर पण्डित, राकेश मिश्रा,रामू तिवारी, के पी राठौर, रमेश चौहान,धर्मेन्द्र साव,अरूण चौहान,गोविंदा चौहान,ओमप्रकाश रवि, जयप्रकाश रवि,दिलीप जायसवाल, कंचन चौरसिया,आकाश पात्रों, अभिसार पात्रों, रामप्रवेश साहनी,रवि चौहान,शीतला प्रसाद गुप्ता,समेत परिषद क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कई बूथ अध्यक्ष,महामंत्री और जमीनी कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक राकेश मिश्रा ने किया एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्षद विजय देवांगन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments