पाइप लाइन बिछाकर जल प्रदान करने का कार्य सम्पन्न हुआ
अनूपपुर।
जिले के एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सी.एस.आर.) के तहत बदरा उपक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बदरा के शासकीय नर्सरी में 7 एचपी का मोटर पंप स्थापित कर एवं लगभग 1 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाकर नर्सरी के पाधों को पानी प्रदान करने का सराहनीय कार्य किया है । बता दें कि शासकीय नर्सरी बदरा में वर्तमान में लगभग 3500 पौधे लगे हुए है जो गर्मी के दिनों में पानी के अभाव में सुख जाते थे । जलापूर्ति की इस समस्या को दूर करने के लिए ग्राम पंचायत बदरा के सरपंच द्वारा एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र को प्रस्ताव दिया गया था जिसको जिला प्रशासन, अनूपपुर ने भी अनुशंसा की थी ।
3500 पौधे सहित जीव-जंतुओं को मिलेगा पानी का लाभ
उक्त प्रस्ताव पर एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के सीएसआर विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3.86 लाख रुपये की लागत से बदरा नर्सरी में एक मोटर पंप की स्थापना कर एवं पाइप लाइन बिछाकर पाधों को जल प्रदान करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया । यह कार्य कंपनी अधिनियम 2013 के धारा 135 के अंतर्गत अनुसूची 7 के खंड (iv) “पर्यावरणीय स्थिरता, पारिस्थितिकी संतुलन, वनस्पति और जीव-जंतुओं की सुरक्षा, पशु कल्याण, कृषि वानिकी, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण तथा मृदा, वायु और जल की गुणवत्ता बनाए रखना” के अंतर्गत सम्पन्न करायी गयी है ।
महाप्रबंधक ने कहा नर्सरी हो अच्छे से विकसित - दिनाँक 21.12.2024 को जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक एवं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभाकर राम त्रिपाठी ने इस सीएसआर कार्य का उदघाटन किया एवं बदरा नर्सरी का भ्रमण करते हुए नर्सरी प्रबंधन को इस नर्सरी को अच्छे से विकसित करने की सलाह दी । इस विशेष अवसर पर जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक संचालन अजय कुमार भी उपस्थित थे जिन्होने इस सीएसआर कार्य की प्रशंसा की । इस उदघाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि बदरा उपक्षेत्रीय प्रबंधक भागवत हस्ते थे जिन्होंने बताया कि कैसे एक बंद खदान से इस नर्सरी को जल प्रदान किया जा रहा है । अन्य अधिकारियों में जमुना 9/10 खदान के मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार एवं जमुना कोतमा क्षेत्र के स्टाफ ऑफिसर (योजना & परियोजना ) श्री विजय सिंह उपस्थित थे । इस सीएसआर कार्य का उदघाटन समारोह सीएसआर नोडल अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एवं सिविल विभाग के अधीनस्त अभियंता प्रफुल कुमार साव के देखरेख में ग्राम पंचायत बदरा के सरपंच शिवभान सिंह एवं अन्य ग्रामीण जन के सहयोग से किया गया ।
0 Comments