ग्राम पंचायत परासी के नवनिर्वाचित सरपंच ने शपथ लेकर ग्रहण किया पदभार
अनूपपुर। जिले के अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत परासी मे विगत दिनों सरपंच के हुए उपचुनाव में राधा सिंह ने चुनाव जीता था जिसको लेकर आज ग्राम पंचायत परासी शपथ के साथ पदभार समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें राधा सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत में शपथ लेते हुए कहा गया कि ग्राम पंचायत के विकास मेरी पहली प्राथमिकता है शपथ ग्रहण समारोह में अनूपपुर जनपद के उपाध्यक्ष तेजभान सिंह, सरपंच संघ के अध्यक्ष बदरा सरपंच शिवभान सिंह ,पकरिहा सरपंच संतोष सिंह ,देवगवा सरपंच किरण सिंह, मुडधवा सरपंच मानकुमारी सिंह ,छोहरी सरपंच केदार सिंह वरिष्ठ नागरिक डॉक्टर पंकज सिंह राजेश गुप्ता ,मानसिंह सचिव शिवकुमार सहित ग्राम पंचायत परासी के सैकड़ो वरिष्ठ नागरिक शपथ समारोह में उपस्थित रहे।
0 Comments