Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

खाद्य मंत्री अनूपपुर भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह को विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक नवनीत प्रताप सिंह ने निर्वाचन निर्देशिका किया भेंट

 

खाद्य मंत्री अनूपपुर भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह को  विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक नवनीत प्रताप सिंह ने निर्वाचन निर्देशिका किया भेंट 




श्रीराम केवट अनूपपुर  ।  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के नियमावली निर्वाचन निर्देशिका का पुस्तक मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजकों को दिया गया है ताकि जिले में होने वाली विधानसभा चुनाव के समस्त नियम निर्देश निर्वाचन निर्देशिका पुस्तक में दर्शाया गया है अनूपपुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल लाल सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी को विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवनीत प्रताप सिंह ने निर्वाचन निर्देशिका भेंट किया है ।

निर्वाचन निर्देशिका पुस्तक में विधानसभा चुनाव की होने वाली समस्त नियम विस्तार पूर्वक दर्शाया गया है ।




भाग 1 नामांकन प्रक्रिया से सम्बंधित दस्तावेज -

संवीक्षा (Scrutiny)

चुनाव प्रचार (election Campaing)

नाम निर्देशन पत्र हेतु आवश्यक निर्देश

सभाएं, जुलूस एवं प्रचार संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश

चुनाव खर्च सम्बंधित जानकारी

आदर्श आचार संहिता संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश

चुनाव प्रचार खत्म होने से मतदान दिवस तक संबंधित जानकारी,

मतदान दिवस संबंधित आवश्यक जानकारियाँ कार्यकर्ताओं के लिए

निर्देश व अन्य जानकारियाँ

भाग 2 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

2.1 कौन निर्वाचन लड़ सकता है।

2.2 जमानत राशि

2. 3 नाम निर्देशन

2.4 शपथ अथवा पुष्टि

2.5 निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन

2.6 निर्वाचन अभिकर्ता 2.7 मतदान अभिकर्ता

2.8 निर्वाचन व्यय

2.9 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग व मतदान

भाग - 3 राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियो के मार्गदशन के लिए

आदर्श आचार संहिता

भाग - 4 सरकारी तंत्र

भाग - 5 निर्वाचन प्रचार

भाग 6 मतदान दिवस

भाग - 7 भारत निर्वाचन आयोग

निर्वाचन सम्बंधित नामांत्रण फॉर्म, शपथ पत्र एवं विभिन्न अनुमति पत्र व

शिकायतों के प्रारूप

भारती जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ, मध्यप्रदेश की ओर से आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु सहयोगी कार्यकर्ताओं की सूची l 

Post a Comment

0 Comments