Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

धन्नूलाल नामदेव बने नामदेव विकास परिषद के जिला अध्यक्ष

अनूपपुर।
 29 फ़रवरी दिन  शनिवार को नामदेव विकास परिषद का बैठक आयोजन ग्राम दैखल निवासी धन्नूलाल नामदेव के निज निवास में किया गया । बैठक में नामदेव विकास परिषद  मध्यप्रदेश के प्रांतीय उपाध्यक्ष रोशन लाल नामदेंव ,प्रांतीय सचिव  मनोज नामदेंव की गरिमामयी उपस्थिति में नामदेंव स्वजातिय बंधुओं के साथ आयोजित की गई।
जिसमे जिला अनुपपुर की नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति के साथ की गई ।
जिलाध्यक्ष पद हेतु सर्वप्रथम श्री गोपाल दास नामदेंव जी जैतहरी द्वारा धन्नूलाल का नाम प्रस्तावित किया गया जिसको कि सर्वसम्मति के साथ जिले की कमान सौपी गई।
अन्य पदाधिकारीयो एवं कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला उपाध्यक्ष  संजय नामदेंव,गोपाल नामदेंव ,विवेकानंद नामदेव, गोकुल नामदेंव ,रामप्रताप नामदेंव को मनोनीत किया गया इसी प्रकार सचिव का दायित्व ऋषि कुमार नामदेंव,सहसचिव जयप्रकाश नामदेव, को सौंपी गई बैठक में मनोज नामदेंव बल्लू , प्रकाश नामदेंव (एडवोकेट),परश्मेश्वरदीन नामदेंव, लल्लु नामदेव, हरिओम
 अखिलेश नामदेव, दीपक, नामदेंव  मौजूद रहे।   
                      https://harkhabaranuppur.blogspot.com/2020/03/blog-post_1.html

Post a Comment

0 Comments