Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

घर में रखे फसल में लगी आग, एक ट्राली फसल जलकर खाक


3 दिसम्बर  
तहसील अनुपपुर अंतर्गत ग्राम दैखल के बांका टोला मैं सोमवार की शाम किसान प्यारे सिंह के खलिहान में रखे करीब एक ट्राली धान की फसल में आग लग गया आस-पड़ोस के लोगों द्वारा मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का कोशिश किया गया किंतु कोशिश असफल रही , और पूरा फसल जलकर खाक हो गया पटवारी को जानकारी दी गई जहां मौका पंचनामा तैयार कर लिया गया है फसल जलने से किसान बहुत हताश है और मुआवजे की मांग की जा रही है।



Post a Comment

0 Comments