आज उस बेटी पर पूरे संभाग को नाज है जिसने लगातार पांचवी बार छत्तीसगढ़ राज्य स्त्रिय बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत कर अपना और परिवार का ही नहीं बल्कि समूचे मध्यप्रदेश के नाम का डंका बजाया है।
बस्तर संभाग के जगदलपुर में आयोजित
19 वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में दीपाली गुप्ता ने महिला सिंगल्स का खिताब जीता महिला डबल्स का खिताब जीता साथ ही मिक्स में उपविजेता रही इसी के साथ ही दीपाली गुप्ता को द बेस्ट प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट का खिताब से नवाजा गया यह सबसे बड़ी उपलब्धि दीपाली गुप्ता की है कि वह पिछले 5 वर्षों से लगातार छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर रही है वह भी महिला सिंगल्स का साथ ही साथ महिला डबल्स का भी पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन जसपुर में किया गया था जहां दीपाली ने सिंगल डबल का खिताब अपने नाम किया था।
कहते हैं कि कोई भी मंजिल हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और लग्न की जरूरत होती है उसी मेहनत के दम पर अनूपपुर जिले की पसान नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सुमन राजू गुप्ता की पुत्री दीपाली गुप्ता ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में वह मुकाम हासिल किया है जिसके लिए हर खिलाड़ी एक सपना देखता है उस सपने को साकार करने में दीपाली ने बैडमिंटन नेट पर दिन रात कड़ी मेहनत करके लगातार कामयाबी के पथ पर अग्रसर हैं दीपाली गुप्ता एक बार फिर हमारे प्रदेश को गौरवान्वित कर शहडोल संभाग का नाम रोशन किया है नगर पालिका पसान की अध्यक्षा श्रीमती सुमन राजू गुप्ता की सुपुत्री दीपाली गुप्ता ने छत्तीसगढ़ प्रदेश राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक एवं 1 सिल्वर पदक जीत कर हमारे क्षेत्र संभाग एवं प्रदेश को समूचे भारतवर्ष में गौरवशाली सम्मान जगदलपुर बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में दिलाया दीपाली गुप्ता ने अपने विरोधी खिलाड़ियों को इस तरह से मात दिया कि वह चारों खाने चित हो गए उन्होंने इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को हराकर छत्तीसगढ़ का खिताब अपने नाम बरकरार रखा ज्ञातव्य की दीपाली गुप्ता कई वर्षों से छत्तीसगढ़ राज्य की तरफ से बैडमिंटन प्रतियोगिता खेल रही है जिन्होंने इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य की तरफ से भारत देश के अंदर कई राज्यों में जाकर अपने नाम का डंका बजा चुकी हैं इसके पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश आंध्र प्रदेश के अलावा कई राज्यों में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर सफलता अर्जित की है इतना ही नहीं ऑल इंडिया स्तर पर दीपाली ने खेलते हुए पूर्व में ब्राउज मेडल भी हासिल कर चुकी हैंl अब सभी लोग यही कामना कर रहे हैं की दीपाली गुप्ता आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे भारत को सम्मान दिलाए।
0 Comments