फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सा में अवैध संबंध बनी हत्या का कारण गांव के ही पूरन सिंह द्वारा अपने ही पत्नी की हत्या कर स्वयं रेलवे ट्रैक पर जाकर अपनी जान दे दी प्राप्त जानकारी अनुसार मृतिका सोना बाई पति पूरन सिंह 38 वर्ष का अवैध संबंध था जिसकी जानकारी उसके पति पूरन सिंह को हो गई थी जहां लगातार दोनों में विवाद होता रहा बताया गया महिला अपने मायके ग्राम पकरिया गई हुई थी जहां उसका अवैध संबंध अपने जीजा के साथ चल रहा था जिसकी जानकारी उसके पति पूरन सिंह को हो गई थी और वह काफी परेशान रहता था पकरिया से लौटने के बाद पति पत्नी में इसी बात को लेकर विवाद होता रहता था जहां रविवार सोमवार की दरमियानी रात दोनों में फिर इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और पूरन सिंह ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से कई वार कर हत्या कर स्वयं रेलवे ट्रैक पर जाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस द्वारा मौके पर जाकर शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भेज दिया गया है वही मर्ग कायम कर धारा 302 के तहत मामले की विवेचना की जा रही है।
थाना प्रभारी भालूमाडॉ मनोज दीक्षित ने बताया कि सुबह लगभग 10:00 बजे फुनगा चौकी में खबर आई थी की ध्रुरवासिन -मोहरी के बीच कोई व्यक्ति रेल लाइन में मृत पड़ा है जिसके पश्चात चौकी प्रभारी अनुराधा परस्ते वहां के लिए रवाना हुई इसके बाद ही सूचना मिली की ग्राम रक्सा में एक महिला की मौत हो गई है। जिसकी सूचना भालूमाडॉ थाने में दी गई जहां से थाना प्रभारी ने चौकी प्रभारी को कहा कि आप रक्शा घटनास्थल पर जाएं और उसके पश्चात मोहरी रेलवे स्टेशन के लिए थाने से दो लोगों को भेजा गया खबर मिलते ही कोतमा एसडीओपी भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए घटनास्थल पहुंचकर देखने के पश्चात अनूपपुर एफ़एसएल डॉक्टर आनंद नागपुरे भी पहुंचें घटना के संबंध में मृतक के पिता भूखन सिंह ने बताया कि रात लगभग 11 बजे तक घर में सभी लोग बातचीत कर रहे थे उसके बाद अपने अपने कमरे में सोने चले गए।
घर में मृतक पुरन के माता पिता व उनकी बहन और उनकी 13 साल की बेटी साथ ही रहते हैं अंदेशा है कि पूरन सिंह ने रात में 1 बजे के बाद अपनी पत्नी को किसी तेजधार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और वहां से वह लगभग 6 किलोमीटर दूर मोहरी रेलवे ट्रैक में जाकर आत्महत्या कर लिया घटना के संबंध में सुबह जानकारी तब हुई जब मृतिका की लगभग 5 साल की गूंगी बेटी अपने कमरे से निकलकर अपनी बुआ के पास चली गई तब उसने कहा कि ठंडी है कान में टोपी पहन लो जाओ लेकर आओ लेकिन बेटी गई और फिर वापस आ गई उसके बाद उसकी 13 साल की बेटी ने कहा चल मैं तुझे टोपी पहना दूं और बच्ची को लेकर जैसे वह कमरे में गई तो उसकी चीख निकल गई जमीन पर मृत का सोना बाई खून से लथपथ पड़ी हुई थी उसने बाहर आकर चीखते हुए घर में बताया तब तक सारे लोग एकत्र हो गए और लोगों के तो होश उड़ गए पूरे कमरे में खून के छींटे जमीन पर खून ही खून नजर आ रहा था यहां तक कि पूरन सिंह के पैरों के निशान भी खून से सने हुए बाहर कमरे तक नजर आए घटना की खबर आस पड़ोस को लगते ही पूरा गांव इकट्ठा हो गया तब सरपंच के द्वारा फनगा चौकी में इस बात की जानकारी दी गई।
महिला के हत्या में किए गए हथियार का पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस व एफएसएल के डॉक्टरों का मानना है कि हो सकता है कोई तेजधार हथियार हो।
महिला के गले में सर में हाथ में बहुत ही गहरे जख्म के घाव नजर आए हैं।
0 Comments