प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दो दिसम्बर से आठ दिसम्बर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जायेगा। स्वस्थ्य भारत नेशन के सुरक्षित जननी विकसित गृहणी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जागरुकता के विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा इसी तर्ज पर ग्राम पंचायत दैखल अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मातृ वंदना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां, गर्भवती महिला अथवा मां के साथ या प्रथम बच्चे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया व्हाट्सएप ,फेसबुक, टि्वटर पर अपलोड किए गए यह कार्यक्रम बांकाटोला, जोरातलवा, व दैखल में आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका वह गर्भवती महिलाएं व गांव के अतिथि मौजूद रहे।
0 Comments