पीडीएस गोदाम कोलमी
आधी रात को चोरो ने दुकान की ताला तोड़कर ले उड़े सीलपैक खाद्यान्न की 27 बोरी
जैतहरी से दीप केवट की रिपोर्ट
अनूपपुर जिला अंतर्गत खाद्यान्न आपूर्ति शाखा वितरण केंद्र बनगवां, फुनगा क्षेत्र कोलमी के शासकीय उचित मूल्य की दुकान से चोरी का मामला सामने आया है| जबकि गुरुवार को संध्या के वक्त सेल्समैन द्वारा मालवाहक से गोदाम में खाद्यान्न की बोरियां रखवाया गया था अगले ही दिन के बीती रात को चोरों द्वारा पीडीएस गोदाम की ताला तोड़कर चोरी कर ली गई |
ऐसा है मामला
यह घटना शुक्रवार की दरमियानी रात का है रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने सोसाइटी का ताला तोड़कर अंदर घुसे और बड़ी मात्रा में खाद्यान्न सामग्री चोरी कर फरार हो गए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है |
बता दें खाद्यान्न आपूर्ति वितरण प्रणाली यदा-कदा अनियमितताएं सामने आती रही हैं और अब उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न सामग्री चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं इस बार खाद्य आपूर्ति शाखा बनगवां क्षेत्र कोलमी के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है चोरों ने शुक्रवार बीते रात के वक्त दुकान का ताला तोड़कर वहां रखे करीब 24 बोरी गेहूं व 3 बोरी चावल से भरे सील पैक 27 बोरी खाद्यान्न सामग्री चोरों ने रात के अंधेरे में पार कर दिए जब दुकान संचालक को सुबह कि वक्त स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस घटना की जानकारी दी गई दुकान पहुंचकर ग्रामीणों एवं सरपंच को बुलाकर दिखाया की शासकीय उचित मूल्य दुकान में लगी मेन गेट की शटर का ताला टूटा हुआ था और गोदाम के अंदर कि एक रूम के ताला तोड़कर वहां रखी भंडार में से 3 कट्टी चावल व 24 कट्टी गेहूं की सील पैक बोरियां अराजक तत्वों द्वारा चोरी कर ले गए थे
रात की वक्त इस रोड में असामाजिक तत्व का लगा रहता है तांता
कोतवाली से महज लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत कोलमी में यह शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित है बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की नियत से ताला तोड़कर गोदाम में घुसकर यह घटना को अंजाम दिया परंतु इससे यह साबित होता है कि मेन रोड की दुकान का ताला तोड़ा गया तो चोर इस क्षेत्र में सक्रिय हो रहे हैं इन दिनों इस क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ते जा रहे हैं और चोरो के हौसले बुलंद हैं फुनगा चौकी से लगे हुए गांव है चालू रोड है यही रोड आगे अनूपपुर भी जाती है इस क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में जगह-जगह सट्टा जुआ, शराब जैसी अपराधिक कार्य कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धड़ल्ले से कराया जारहा है और शराब पीने वाले रात को आते जाते हैं रात में यह रोड सूनी हो जाती है इसलिए अपराधी इन गांवों को सुरक्षित महसूस करते हैं और इस रोड से रात में अपराधी प्रवृत्ति कि लोग सुरक्षित आना-जाना करते दिखे जाते हैं|
चोरी की घटना सवालों के घेरे मे
ग्राम कोलमी के पीडीएस गोदाम में 8 नवंबर की बीती रात हुई चोरी मे 27 कट्टी गेहूं व चावल की बोरी चोरी हुई है इसके लिए चोरों को ट्राली तथा बड़े लोडिंग वाहन का उपयोग किया गया होगा चोरी कब और कैसे हुई कितना समय लगा होगा यह सवालों के घेरे में है| क्योंकि यह दुकान गांव की माध्य स्थान मे संचालित है और रोड से लगा हुआ है राहगीरों का आना जाना निरंतर बना रहता है इतनी बड़ी घटना को चोर अंजाम दे जाते हैं और किसी को कानो कान खबर नहीं हो पाती है|
इनका कहना है
शासकीय उचित मूल्य दुकान के स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह मुझे यह बताएं की दुकान मे लगे शटर का ताला टूटा हुआ लटका है तो हमने फोन कर सेल्समैन को बुलवाया तब यह देखा की दुकान की शटर कि ताला तो टूटा ही था भीतर रूम के ताला भी टूटा पड़ा हुआ था 3 बोरी चावल और 24 बोरी गेहूं सील पैक गोदाम से गायब पाया गया था पंचायत द्वारा पंचनामा तैयार कर सेल्समैन बालकृष्ण ने पंचनामा सहित कोतवाली को सूचित कर दी है|
अनीता देवी पनिका
सरपंच ग्राम पंचायत कोलमी
आधी रात को चोरो ने दुकान की ताला तोड़कर ले उड़े सीलपैक खाद्यान्न की 27 बोरी
जैतहरी से दीप केवट की रिपोर्ट
अनूपपुर जिला अंतर्गत खाद्यान्न आपूर्ति शाखा वितरण केंद्र बनगवां, फुनगा क्षेत्र कोलमी के शासकीय उचित मूल्य की दुकान से चोरी का मामला सामने आया है| जबकि गुरुवार को संध्या के वक्त सेल्समैन द्वारा मालवाहक से गोदाम में खाद्यान्न की बोरियां रखवाया गया था अगले ही दिन के बीती रात को चोरों द्वारा पीडीएस गोदाम की ताला तोड़कर चोरी कर ली गई |
ऐसा है मामला
यह घटना शुक्रवार की दरमियानी रात का है रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने सोसाइटी का ताला तोड़कर अंदर घुसे और बड़ी मात्रा में खाद्यान्न सामग्री चोरी कर फरार हो गए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है |
बता दें खाद्यान्न आपूर्ति वितरण प्रणाली यदा-कदा अनियमितताएं सामने आती रही हैं और अब उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न सामग्री चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं इस बार खाद्य आपूर्ति शाखा बनगवां क्षेत्र कोलमी के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है चोरों ने शुक्रवार बीते रात के वक्त दुकान का ताला तोड़कर वहां रखे करीब 24 बोरी गेहूं व 3 बोरी चावल से भरे सील पैक 27 बोरी खाद्यान्न सामग्री चोरों ने रात के अंधेरे में पार कर दिए जब दुकान संचालक को सुबह कि वक्त स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस घटना की जानकारी दी गई दुकान पहुंचकर ग्रामीणों एवं सरपंच को बुलाकर दिखाया की शासकीय उचित मूल्य दुकान में लगी मेन गेट की शटर का ताला टूटा हुआ था और गोदाम के अंदर कि एक रूम के ताला तोड़कर वहां रखी भंडार में से 3 कट्टी चावल व 24 कट्टी गेहूं की सील पैक बोरियां अराजक तत्वों द्वारा चोरी कर ले गए थे
रात की वक्त इस रोड में असामाजिक तत्व का लगा रहता है तांता
कोतवाली से महज लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत कोलमी में यह शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित है बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की नियत से ताला तोड़कर गोदाम में घुसकर यह घटना को अंजाम दिया परंतु इससे यह साबित होता है कि मेन रोड की दुकान का ताला तोड़ा गया तो चोर इस क्षेत्र में सक्रिय हो रहे हैं इन दिनों इस क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ते जा रहे हैं और चोरो के हौसले बुलंद हैं फुनगा चौकी से लगे हुए गांव है चालू रोड है यही रोड आगे अनूपपुर भी जाती है इस क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में जगह-जगह सट्टा जुआ, शराब जैसी अपराधिक कार्य कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धड़ल्ले से कराया जारहा है और शराब पीने वाले रात को आते जाते हैं रात में यह रोड सूनी हो जाती है इसलिए अपराधी इन गांवों को सुरक्षित महसूस करते हैं और इस रोड से रात में अपराधी प्रवृत्ति कि लोग सुरक्षित आना-जाना करते दिखे जाते हैं|
चोरी की घटना सवालों के घेरे मे
ग्राम कोलमी के पीडीएस गोदाम में 8 नवंबर की बीती रात हुई चोरी मे 27 कट्टी गेहूं व चावल की बोरी चोरी हुई है इसके लिए चोरों को ट्राली तथा बड़े लोडिंग वाहन का उपयोग किया गया होगा चोरी कब और कैसे हुई कितना समय लगा होगा यह सवालों के घेरे में है| क्योंकि यह दुकान गांव की माध्य स्थान मे संचालित है और रोड से लगा हुआ है राहगीरों का आना जाना निरंतर बना रहता है इतनी बड़ी घटना को चोर अंजाम दे जाते हैं और किसी को कानो कान खबर नहीं हो पाती है|
इनका कहना है
शासकीय उचित मूल्य दुकान के स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह मुझे यह बताएं की दुकान मे लगे शटर का ताला टूटा हुआ लटका है तो हमने फोन कर सेल्समैन को बुलवाया तब यह देखा की दुकान की शटर कि ताला तो टूटा ही था भीतर रूम के ताला भी टूटा पड़ा हुआ था 3 बोरी चावल और 24 बोरी गेहूं सील पैक गोदाम से गायब पाया गया था पंचायत द्वारा पंचनामा तैयार कर सेल्समैन बालकृष्ण ने पंचनामा सहित कोतवाली को सूचित कर दी है|
अनीता देवी पनिका
सरपंच ग्राम पंचायत कोलमी
0 Comments