Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दैखल में भी सजे मां के दरबार, पूजन के साथ साथ भागवत कथा सुनने उमड़ रहे श्रद्धालु

अनूपपुर ।

नवरात्रि  पवित्र त्योहारों में से एक है। इन 9 दिनों में नौ-दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है। साल में दो बार चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि के रूप में मां दुर्गा के नौ रूपों की अराधना की जाती है। इस दौरान घर-घर में भजन-कीर्तन आदि का आयोजन होता है। इसी तारतम्य में ग्राम दैखल के श्री नव शक्ति एकता समिति द्वारा पूजन के लिए  जगन्नाथ पुरी धाम से आए आचार्य ऋतुराज शास्त्री जी द्वारा पूजन  के साथ भागवत कथा भी श्रवण कराया जा रहा है जहां रात्रि के समय यहां भारी संख्या में लोग  पहुंचते हैं और भागवत कथा का आनंद लेते हैं , इसी के साथ मैहर धाम से आए तबला वादक राघवेंद्र तिवारी तबला वादन कर लोगोंं का मन और उत्साहित करते हैं  श्री नव शक्ति एकता समिति द्वारा प्रत्येक दुर्गा पूजन में अनेक प्रकार केे धार्मिक आयोजन किए जाते हैं।

Post a Comment

0 Comments