भालूमाड़ा ।(सुरेश शर्मा)
नगर के वार्ड क्रमांक 18 पीली दफाई निवासी विजेंद्र तिवारी के सूने घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान पार कर दिए।
भाद हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापक के पद पर पदस्थ बृजेंद्र तिवारी ने बताया कि उनका परिवार पत्नी व बच्चे 8 जून को अपने गृह ग्राम मानपुर उमरिया चले गए थे तथा दिनांक 12 जून को स्वयं 10 बजे दिन घर में ताला बंद कर विभागीय बीएड परीक्षा देने रीवा गए हुए थे वहां से दिनांक 27 जून को रात 2 बजे करीब जब अपने क्वार्टर में आए तो देखा कि क्वार्टर के बाहर के दरवाजे का कुंदा कटा हुआ था तथा अंदर के दरवाजे के कुंडे को उखाड़ कर कमरे में प्रवेश कर चोरों ने कमरे में रखी दो अलमारियों का लॉक तोड़कर उसमें रखे समान को पूरे कमरे में बिखेर दिया था तथा अलमारी में रखे लगभग 9 हजार रुपए व टाइटन की घड़ी चांदी के सिक्के पायल बिछिया ब्रेसलेट चांदी का चूड़ा और एक सोने की अंगूठी और कुछ कागजात चोर ले गए जिसकी कीमत लगभग 29 हज़ार रूपये बताई जा रही है साथ ही पूरे कमरे में सामानों को अस्त-व्यस्त कर दिया था।
जिसकी शिकायत भालूमाडॉ थाने में की गई जहां अज्ञात के विरुद्ध मामला कायम कर मामले की विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है ।
नगर के वार्ड क्रमांक 18 पीली दफाई निवासी विजेंद्र तिवारी के सूने घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान पार कर दिए।
भाद हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापक के पद पर पदस्थ बृजेंद्र तिवारी ने बताया कि उनका परिवार पत्नी व बच्चे 8 जून को अपने गृह ग्राम मानपुर उमरिया चले गए थे तथा दिनांक 12 जून को स्वयं 10 बजे दिन घर में ताला बंद कर विभागीय बीएड परीक्षा देने रीवा गए हुए थे वहां से दिनांक 27 जून को रात 2 बजे करीब जब अपने क्वार्टर में आए तो देखा कि क्वार्टर के बाहर के दरवाजे का कुंदा कटा हुआ था तथा अंदर के दरवाजे के कुंडे को उखाड़ कर कमरे में प्रवेश कर चोरों ने कमरे में रखी दो अलमारियों का लॉक तोड़कर उसमें रखे समान को पूरे कमरे में बिखेर दिया था तथा अलमारी में रखे लगभग 9 हजार रुपए व टाइटन की घड़ी चांदी के सिक्के पायल बिछिया ब्रेसलेट चांदी का चूड़ा और एक सोने की अंगूठी और कुछ कागजात चोर ले गए जिसकी कीमत लगभग 29 हज़ार रूपये बताई जा रही है साथ ही पूरे कमरे में सामानों को अस्त-व्यस्त कर दिया था।
जिसकी शिकायत भालूमाडॉ थाने में की गई जहां अज्ञात के विरुद्ध मामला कायम कर मामले की विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है ।
0 Comments