Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

फिर एक बार नगर की बेटी दीपाली ने बढ़ाया जिले का मान,19वीं छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 महिला वर्ग में दीपाली गुप्ता बनी विजेता

भालूमाड़ा ।( सुरेश शर्मा )

19वीं छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 महिला वर्ग में दीपाली गुप्ता बनी विजेता महिला सिंगल डबल की विजेता बनी दीपाली वही महिला सिंगल्स में लगातार पांचवीं बार जीत हासिल कर बनाया कीर्तिमान।
       इससे पहले भी कई किताब किए हैं अपने नाम

   छत्तीसगढ़ राज्य में 19वीं स्टेट लेवल बैडमिंटन चैंपियनशिप वर्ष 2019 का आयोजन 26 जून से 30 जून तक जसपुर में आयोजित किया गया था जहां नगर की प्रथम महिला पसान नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सुमन राजू गुप्ता की बड़ी बेटी  दीपाली गुप्ता ने लगातार पांचवीं बार महिला वर्ग में सिंगल्स का खिताब जीता वहीं डबल्स का भी खिताब दीपाली व उसके साथी ने जीत दर्ज की छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला वर्ग में दीपाली गुप्ता ने वर्ष 2015 16 17 18 एवं 19 में लगातार महिला सिंगल्स का खिताब जीतकर एक नया कीर्तिमान बनाया है पिछले वर्ष 18 वी छत्तीसगढ़ सीनियर चैंपियनशिप जो बलोदा बाजार भाटापारा में आयोजित की गई थी उसमें दीपाली ने सिंगल डबल एवं मिक्स युगल तीनों इवेंट में  खिताब अपने नाम किया था वर्ष 2017 में अंबिकापुर में आयोजित 17वी राज्य स्तरीय सीनियर एवं वेटरन रैंकिंग टूर्नामेंट में दीपाली गुप्ता ने सिंगल डबल महिला विजेता रही है जबकि मिक्स डबल में उपविजेता रही इससे पूर्व भी दीपाली द्वारा अच्छा प्रदर्शन करते हुए अन्य कई खिताबें भी अपने नाम किए हैं
अपने साथी दीक्षा चौधरी के साथ रूबी सिंह व अंजू वर्मा को दी शिकस्त
छत्तीसगढ़ के जशपुर में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन जसपुर द्वारा आयोजित 19वीं स्टेट लेवल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था जिसमें जसपुर विधायक कलेक्टर एसपी सीईओ सहित प्रशासनिक अधिकारी इस खेल समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में थे दीपाली ने यहां अपने श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए सिंगल महिला वर्ग फाइनल में अपने प्रतिद्वंदी गार्गी जोशी को सीधे सेटों में 21/18 -21/13 से शिकस्त देकर जीत अपने नाम दर्ज की जबकि डबल्स फाइनल में दीपाली की सहयोगी दीक्षा चौधरी के साथ मिलकर प्रतिद्वंदी गार्गी जोशी व अरुणा चौहान को भी लगातार 21/14 -21/12 से हराकर बेहतरीन जीत दर्ज की प्रतियोगिता के प्रारंभ से ही दीपाली ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल सिंगल में हर्षिता अग्रवाल को हराकर फाइनल में जगह बनाई वहीं सेमीफाइनल में अपने साथी दीक्षा चौधरी के साथ मिलकर रूबी सिंह व अंजू वर्मा को शिकस्त दी।
        बचपन से है देश के लिए खेलने का सपना


देश के लिए खेलने का सपना वैसे तो बचपन से ही दीपाली अपने पिता के साथ बैडमिंटन सीखा और 12 वर्ष की उम्र में ही छत्तीसगढ़ अंडर थर्टीन में विजेता बनी थी तब से लेकर दीपाली नित नए आयाम को हासिल करने में सफल हुई है उसका सपना है कि वह इंडिया सीनियर चैंपियन बने और देश के लिए मेडल हासिल करें।
हैदराबाद में कोचिंग दीपाली वर्तमान समय पर सुचित्रा अकैडमी हैदराबाद में कोचिंग कर रही है जहां उसके कोच इंडोनेशिया के फैजल हैं दीपिका प्रतिदिन 6 घंटे कड़ी मेहनत करती है सुबह दोपहर शाम प्रैक्टिस के साथ-साथ फिजकल प्रैक्टिस पर भी ध्यान देती है।   
                       मम्मी पापा को श्रेय 

दीपाली का मानना है कि खेल के लिए उसके पापा मम्मी का सबसे बड़ा योगदान है उसके हर इवेंट में उसके पापा मम्मी साथ होते हैं तो उसका हौसला बढ़ता है और जब भी वह किसी इवेंट में हारती है तो उसके पापा उसका मनोबल बढ़ाते हैं जिससे उसे आत्मविश्वास मिलता है और उसे उम्मीद है कि एक न एक दिन अपने सपने को जरूर साकार करेगी।
     ऑल इंडिया लेवल पर महिला वर्ग में दीपिका का 20वीं रैंकिंग है और उसे उम्मीद है कि जब भी उसे नेशनल लेवल पर खेलने का अवसर मिलेगा तो वह उसने सफलता हासिल कर अपनी रैंकिंग बढ़ाते हुए एक न एक दिन नंबर वन को पाएगी दीपाली खेल के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी काफी गंभीर है खेल व प्रैक्टिस के बाद जो भी उसे समय मिलता है वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान देती है वर्तमान समय पर भिलाई में रहकर दीपाली इस वर्ष एम कॉम फाइनल का एग्जाम दी है
उसके इस उपलब्धि पर नगर के समस्त लोगों ने बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना देते हुए इस बात पर गर्व महसूस कर रहे हैं कि हमारी बेटी हम सबकी अभिमान है ।

Post a Comment

0 Comments