भालूमाड़ा -(सुरेश शर्मा )
एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र की बंद पड़ी हरद ओशियम खदान ने आज एक और जान ले ली अवैध कोयला खनन करते समय अजय सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी सकोला की दबकर हुई मौत
प्राप्त जानकारी में सकोला निवासी अजय सोनी उम्र 32 वर्ष अपने चार पांच साथियों के साथ हरद बंद पड़ी खदान में कोयला चोरी करने गया था कोयला निकालते समय ऊपर का चट्टान धशक गया और उसमें अजय सोनी दब गया इस घटना से उसके अन्य 4-5 साथी जो कुछ दूर पर थे वह लोग अजय सोनी के दबने के बाद डर कर वहां से भाग गए और गांव पहुंचकर इस बात की चर्चा फैली कि कोयला निकालते समय अजय सोनी दब गया है जिसकी सूचना भालूमाडॉ पुलिस को भी दी गई भालू माडा पुलिस द्वारा ओसीएम जाकर देखा गया तो वहां कुछ समझ नहीं आ रहा था इतना जरूर था कि एक स्थान पर भारी-भरकम चट्टान धसका का नजर आया शंका हुई कि शायद यहीं पर अजय सोनी दवा हो लेकिन उसे हटाने के लिए अन्य लोगों की भी जरूरत थी पुलिस द्वारा कुछ अन्य लोगों को बुलाया गया साथ ही कालरी को सूचित कर वहां से भी मदद मांगी गई कलरी द्वारा तीन चार कर्मचारियों को भेजा गया लगभग 2:00 बजे अजय सोनी को बाहर निकाला जा सका तत्पश्चात शव पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया है
इन्हीं स्थानों पर कई मजदूरों की गई है जान
इसके पूर्व भी 1 फरवरी को इसी स्थान पर जमुना के एक युवक की दबकर मौत हो गई थी वह घटना भी इसी प्रकार से हुई थी जिसमें मृतक युवक के साथ चार-पांच साथी कोयला निकालने गए थे और ऊपर का हिस्सा गिरने से युवक दब गया था तब उनके साथियों ने युवक को वहां से निकालकर बिना किसी को बताए आधे रास्ते में छोड़कर भाग गए थे उसके बाद जिला प्रशासन सहित तहसीलदार एसडीएम पटवारी सभी लोग घटनास्थल का निरीक्षण भी किए थे और इस अवैध खनन को रोकने की बात की गई थी लेकिन घटना के बाद कुछ भी नहीं हुआ और निरंतर अवैध खनन जारी रहा जिसका नतीजा यह हुआ कि बुधवार को फिर एक युवक की जान कोयला खनन करते हुए चली गई ।
कमिश्नर के आदेश के बाद भी नहीं बंद हुई अवैध खदानें
बीते दिनों समीपी जिले में संचालित एक अवैध खदान में दबकर एक मजदूर की जान चली गई थी जिसके बाद संभागायुक्त द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को बैठक के दौरान निर्देश दिए थे कि सभी अवैध खदानों को बंद किया जाए किंतु कालरी प्रशासन द्वारा कमिश्नर के आदेश के बाद भी अवैध खदानों की देखरेख हेतु सुरक्षाकर्मी की व्यवस्था नहीं कराई गई साथ ही अवैध खदानों को नष्ट भी नहीं कराया गया जिस वजह से बुधवार को कोयला खनन के दौरान युवक की मौत हो गई।
वह कोयला खदान जहां मजदूर की जान गई |
एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र की बंद पड़ी हरद ओशियम खदान ने आज एक और जान ले ली अवैध कोयला खनन करते समय अजय सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी सकोला की दबकर हुई मौत
प्राप्त जानकारी में सकोला निवासी अजय सोनी उम्र 32 वर्ष अपने चार पांच साथियों के साथ हरद बंद पड़ी खदान में कोयला चोरी करने गया था कोयला निकालते समय ऊपर का चट्टान धशक गया और उसमें अजय सोनी दब गया इस घटना से उसके अन्य 4-5 साथी जो कुछ दूर पर थे वह लोग अजय सोनी के दबने के बाद डर कर वहां से भाग गए और गांव पहुंचकर इस बात की चर्चा फैली कि कोयला निकालते समय अजय सोनी दब गया है जिसकी सूचना भालूमाडॉ पुलिस को भी दी गई भालू माडा पुलिस द्वारा ओसीएम जाकर देखा गया तो वहां कुछ समझ नहीं आ रहा था इतना जरूर था कि एक स्थान पर भारी-भरकम चट्टान धसका का नजर आया शंका हुई कि शायद यहीं पर अजय सोनी दवा हो लेकिन उसे हटाने के लिए अन्य लोगों की भी जरूरत थी पुलिस द्वारा कुछ अन्य लोगों को बुलाया गया साथ ही कालरी को सूचित कर वहां से भी मदद मांगी गई कलरी द्वारा तीन चार कर्मचारियों को भेजा गया लगभग 2:00 बजे अजय सोनी को बाहर निकाला जा सका तत्पश्चात शव पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया है
इन्हीं स्थानों पर कई मजदूरों की गई है जान
इससे पूर्व हुई घटना का निरीक्षण करते एसडीएम व प्रशासनिक अमला |
कमिश्नर के आदेश के बाद भी नहीं बंद हुई अवैध खदानें
बीते दिनों समीपी जिले में संचालित एक अवैध खदान में दबकर एक मजदूर की जान चली गई थी जिसके बाद संभागायुक्त द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को बैठक के दौरान निर्देश दिए थे कि सभी अवैध खदानों को बंद किया जाए किंतु कालरी प्रशासन द्वारा कमिश्नर के आदेश के बाद भी अवैध खदानों की देखरेख हेतु सुरक्षाकर्मी की व्यवस्था नहीं कराई गई साथ ही अवैध खदानों को नष्ट भी नहीं कराया गया जिस वजह से बुधवार को कोयला खनन के दौरान युवक की मौत हो गई।
0 Comments