Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

कबाड़ चोरों ने किया डायल 100 पर हमला

 भालूमाड़ा।(सुरेश शर्मा )

भालूमाड़ा थाने से लगभग 10 किलोमीटर दूर घने जंगल में एसईसीएल जमुना कोतमा की बंद पड़ी हरद ओसीएम वर्कशॉप में चोरी की सूचना पर भालू माडा थाने का हंड्रेड डायल पहुंचने पर कबाड़ चोरों ने वाहन पर हमला कर मारुति वैन से फरार हो गए।
अज्ञात चोरों ने किया 100 डायल पर पथराव
 प्राप्त जानकारी अनुसार 27- 28 की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे 100 डायल क्रमांक एमपी 04 टीए 5765एफ आर वी को सूचना मिली कि हरद ओसीएम वर्कशॉप में कुछ लोग चोरी के इरादे से घुसे हैं सूचना पर हंड्रेड डायल में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक अजय तोमर चालक गोविंद परस्ते फुनगा से रवाना होकर दैखल  के रास्ते हरद वर्कशॉप पहुंचे जहां 10-12 कबाड़ चोर चोरी के इरादे से वर्कशॉप में घुसे थे पुलिस का वाहन देख कबाड़ चोरों ने पथराव करने लगे और पथराव करते करते पास ही खड़ी मारुति वैन क्रमांक सीजी 10 एफ ए 1723 में बैठकर फरार हो गए चोरों द्वारा पथराव करने पर वाहन के सामने का विंडस्क्रीन क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही आरक्षक अजय तोमर व गोविंद के हाथों में भी मामूली चोटें आई हैं घटना की सूचना पर थाना प्रभारी भालूमाडॉ पुलिस बल के साथ हरद ओसीएम वर्कशॉप पहुंचे जहां सर्चिंग की गई लेकिन कोई नहीं मिला हंड्रेड डायल में तैनात अजय तोमर व गोविंद परस्ते की शिकायत पर थाना भालूमाडॉ में अपराध क्रमांक 216 /19 धारा 186, 332, 353, 427,34 का अपराध कायम कर
मामले की विवेचना की जा रही है।
 एसडीओपी द्वारा किया गया घटनास्थल का निरीक्षण
 घटना की सूचना पर कोतमा एसडीओपी द्वारा थाना भालू माडा पहुंचकर मामले की जानकारी ली साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण भी किया लेकिन कबाड़ चोरों द्वारा पुलिस पर हमला करना यह साबित करता है कि थाना भालूमाडॉ के बीट क्रमांक दो जमुना में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं वैसे भी जमुना के बीट में एसईसीएल की बंद पड़ी खदानों से कबाड़ चोरी हो या अवैध कोयले का खनन हमेशा चर्चा में रहा है यहां बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का खनन व कबाड़ चोरी माफियाओं द्वारा खुलेआम किया जाता है।

             कालरी प्रबंधन की लापरवाही
 एसईसीएल जमुना कोतमा के बंद पड़ी खदानों वर्कशॉप ओशियम में जहां भारी मात्रा में लोहे के सामान मशीनें जगह-जगह पड़े हैं वही बंद खदानों से अवैध कोयले की चोरी वर्षों से जारी है लेकिन कालरी प्रबंधन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता घटना होने पर इनके सुरक्षाकर्मी थाने में शिकायत देकर खानापूर्ति करते हैं पूरे क्षेत्र में लोहे की सामग्री कबाड़ चोरों के लिए सबसे बड़ा आय का साधन बना हुआ है जिसमें यह चर्चा भी आम है कि चाहे कबाड़ चोरी हो या कोयले का अवैध खनन इसमें सब की साझेदारी है।
 एसईसीएल द्वारा तैनात किए गए डंडा छाप सुरक्षाकर्मी
 जानकारी यह भी है कि हरद वर्कशॉप में कालरी द्वारा डंडा मैन की ड्यूटी सुरक्षा के लिए लगाई गई थी जबकि एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में कंपनी की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ तैनात किया गया है तो सवाल यह उठता है कि जब औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सीआईएसफ है तो इन मामलों में उनकी मदद क्यों नहीं ली जाती कालरी के सुरक्षाकर्मी पुलिस से मदद क्यों मांगते हैं जबकि उनके पास सशस्त्र सेना तैनात है और अभी तक जबसे सीआईएसएफ तैनात की गई है तब से लेकर आज तक कहीं पर भी कोई मामले की जानकारी नहीं मिली है कि इनके द्वारा कोई कार्यवाही की गई हो । कंपनी की सुरक्षा के लिए जहां सेना तैनात की गई हो वहां आए दिन कबाड़ चोरी होना अवैध खनन होना अपने आप में बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है प्रशासन के लिए भी और कालरी प्रबंधन के लिए भी।
            " इनका कहना "
पुलिस की हंड्रेड डायल पर हमला किए जाने पर भालूमाडा थाने में मामला दर्ज किया गया है जांच की जा रही है शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ा जा सकेगा - एसएन प्रसाद एसडीओपी कोतमा।
    

Post a Comment

0 Comments