Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नहीं थम रहा अवैध जुआ सट्टे का कारोबार

अनूपपुर । 

भालूमाडा  थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में सट्टे का कारोबार जोर शोर से चल रहा है पुलिस भी इस कार्य में लगाम लगाने में नाकाम नजर आ रही है ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम दैखल ,पयारी ,फुनगा के कई स्थानों में सट्टे का कारोबार चल रहा है ग्रामीण क्षेत्र में सट्टे जुएं का कारोबार फल फूल रहा है यहां रात में जुआ तो दिन में सट्टा का कारोबार चलता है ग्रामीणों की मानें तो सट्टे के कारोबार मे नव युवकों को भी प्रेरित कर शामिल किया जा रहा है
 ठेले की आड़ में चलता है सट्टे जुएं का कारोबार- ग्रामीणों के अनुसार कहीं घूम घूम कर सट्टा पट्टी काटी जा रही है तो कहीं सट्टे का कारोबार दुकानदारी की आड़ में किया जा रहा है पर अब तक उन पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है
सुबह शाम लगती है जमघट- सट्टे जुएं के कारोबार में नवयुवक के साथ साथ अन्य लोग भी इस कार्य में लगे रहते हैं जहां यह कारोबार होता है वहां सुबह और शाम लोगों की जमघट लगी रहती है।
सट्टे जुएं के संबंध में जानकारी नहीं थी अगर ग्रामीण क्षेत्र में  सट्टे जुएं का कारोबार चल रहा है तो निश्चित रूप से कार्यवाही कर कारोबार को बंद किया जाएगा - मनोज दीक्षित थाना प्रभारी भालूमाडा
चौकी क्षेत्र में में अगर सट्टे का कारोबार चल रहा है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी- राजपाल सिंह जादौन चौकी प्रभारी फुनगा 

Post a Comment

0 Comments