Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एसएसटी निगरानी दल ने ज़ब्त किए 5 लाख रुपए

अनूपपुर ।शुक्रवार 5 अप्रैल
एसएसटी दल प्रभारी डॉ आर के सोनी के नेतृत्व में गठित दल ने खूँटाटोला जैतहरी नाके में जाँच के दौरान नक़द सम्बंधी दस्तावेज़ न प्रस्तुत किए जाने पर 5 लाख रुपए ज़ब्त किए हैं। उल्लेखनीय है कि वाहनो की जाँच के दौरान वाहन क्रमांक सी जी10-ए क्यू -7111 से वाहन मालिक रत्नेश तिवारी निवासी ग्राम पतगवा तहसील पेंड्रा ज़िला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के पास 5 लाख रुपए नक़द प्राप्त हुए। जिसके दस्तावेज़ न प्रस्तुत किए जाने पर राशि एसएसटी दल द्वारा ज़ब्त कर ली गयी। ज़ब्त की गयी राशि थाना जैतहरी के मालखाने में जमा करा दी गयी है।

Post a Comment

0 Comments