Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अवैध बोल्डर परिवहन करते पकड़ाए 3 ट्रैक्टर, खनिज विभाग ने की कार्यवाही

जिले में लगातार हो रही अवैध बोल्डर परिवहन की लगातार शिकायत खनिज विभाग को मिल रही थी जिस पर कलेक्टर के निर्देशन में खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण सोमवार को किया गया जिसमें कोतमा तहसील के डोन्गरिया कला व्हाट डूंगरिया खुर्द के पास एनएच 43 मुख्य मार्ग मैं खनिज बोल्डर के परिवहन करते 3 ट्रैक्टर को पकड़ा गया जिनसे जरूरी दस्तावेज की मांग की गई जिसे दिखाने में वाहन चालक असफल रहे, खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल द्वारा बताया गया कि यह तीनों वाहन विगत दिनों से अवैध परिवहन कर रहे थे साथ ही पकड़े गए वाहन चालकों के पास बोल्डर के परिवहन में त्रुटिपूर्ण अभिवहन पास प्रस्तुत किया जा रहा था।
इन वाहनों पर हुई कार्यवाही
पकड़े गए वाहनों में एमपी 18ए ए4135 को
वाहन चालक ओमकार सिंह पिता बेलसिंह, डोंगरियाकला चला रहे थे वही दूसरी वाहन  सीजी 10 डी 3800 है
वाहन चालक  प्रेम सिंह पिता फूल सिंह बेलिआछोट एम पी 18 ए ए 6921वाहन चालक  मदन केवट पिता संतोष केवट डोंगरियाछोट चला रहे थे।
पकड़े गए सभी वाहनों को थाना बिजुरी शासकीय अभिरक्षा में रखा गया है।सभी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही  खनिज निरीक्षक  राहुल शांडिल्य द्वारा किया गया। इसमें होमगार्ड मेजर ब्रजभान साहू,  हरि सिंह तथा राधू सिंह का भी सहयोग रहा।
लगातार विभाग को अवैध बोल्डर परिवहन की शिकायत मिल रही थी सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान इन वाहनों को पकड़ा गया, पकड़े गए  वाहन स्वामियों द्वारा जो अभिवहन पास दिखाए गए वह त्रुटिपूर्ण था जिसके बाद कार्रवाई की गई--राहुल शांडिल्य खनिज निरीक्षक अनुपपुर

Post a Comment

0 Comments