भालूमाड़ा। सुरेश शर्मा ✍✍✍
भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनौली में 25 फरवरी को मारपीट कर हत्या किए जाने का खुलासा भालू माडा पुलिस ने किया है हत्या का कारण जबरन वसूली आर्थिक शारीरिक शोषण करना सामने आया है थाना प्रभारी भालूमाडॉ ने बताया कि ग्राम धनौली में 25 फरवरी को मृतक राकेश महरा उर्फ बल्लू पिता लल्लू महरा उम्र 30 वर्ष गांव के ही राय सिंह के घर सुबह जाकर पैसों की मांग किया पैसा नहीं मिलने पर बल्लू ने राम सिंह व उसकी पत्नी यशोदा के साथ मारपीट कर चला गया । शाम को फिर बल्लू राय सिंह के घर गया और विवाद करने लगा तब आक्रोशित होकर राय सिंह व उसकी पत्नी ने बल्लू के साथ भिड़ गए इसी बीच राय सिंह का बेटा कमल भी आ गया उसने भी अपने माता-पिता के साथ विवाद होते देख घर से कुल्हाड़ी लेकर बल्लू के ऊपर हमला कर दिया इसी बीच पड़ोस के रहने वाले जीवन सिंह पिता भीम सिंह भी आ गया उसने भी बल्लू के ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया इस तरह तीनों ने मिलकर बल्लू की जमकर पिटाई कर दी कमल ने कुल्हाड़ी से भी उस पर हमला किया जिसके बाद बल्लू वहां से अपनी जान बचाकर भागा और लगभग 200 मीटर की दूरी पर गांव की ही महंता के घर के पीछे बने झोपड़ी में छुप गया यह सारा घटनाक्रम लगभग रात 8से 9बजे के बीच बताया जा रहा है और आशंका जताई जा रही है कि मारपीट में घायल बल्लू जहां छिपा था उसके ऊपर सर में गंभीर चोट था और शायद रात में ही उसकी वहां पर मौत हो गई दूसरे दिन 26 फरवरी की सुबह 8 बजे महंता का बेटा गणेश अपने कुंआ से पानी भरने गया तो देखा कि उसके झोपड़ी में कोई पड़ा है देखा तो लल्लू का लहू लुहान शव पड़ा था उसने तुरंत हंड्रेड डायल व थाना भालूमाडॉ को फोन किया जहां से पुलिस पहुंच कर पाया कि बल्लू की मौत हो चुकी है जिसका शव पंचनामा कर पीएम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया थाने में अपराध क्रमांक 82/19 धारा 302, 34 आईपीसी कायम की गई थी
इसी बीच मृतक के भाई से पूछताछ करने पर पता चला कि कमल ने आकर उससे कहा था कि आप अपने भाई बल्लू को समझा लो नहीं तो ठीक नहीं होगा इस बात पर भालू माडा पुलिस ने राय सिंह के घर पहुंच कर पूछताछ की जहां पर सारी कहानी सामने आ गई आरोपियों ने बताया कि मृतक बल्लू का उनके यहां आना जाना था और वह उनके जमीनी विवाद में मदद भी करता था इसी बहाने वह आए दिन हमसे पैसा मांगता था और अब वह बुलेट लेने के लिए हमसे पैसा मांग रहा था नहीं देने पर आए दिन गाली गलौज करता था और घर में आकर मारपीट करता था 25 तारीख को भी बल्लू ने उनसे जबरदस्ती की थी और जब उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ तो उन्होंने शाम को उसकी जमकर पिटाई कर दी वहीं भालू माडा पुलिस ने बताया कि राकेश महरा उर्फ बल्लू भालू माडा थाने का निगरानी गुंडा बदमाश था उसके खिलाफ मारपीट जबरदस्ती के अनेक मामले दर्ज हैं हाला की हत्या के आरोप में तीनों आरोपियों जिसमें पिता पुत्र राम सिंह पिता बोधन सिंह 42 वर्ष इसका पुत्र कमल सिंह पिता राय सिंह 23 वर्ष तीसरा साथी जीवन सिंह पिता भीम सिंह 20 वर्ष निवासी धनौली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मारपीट में प्रयुक्त लाठी डंडा कुल्हाड़ी जप्त कर तीनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया इस पूरे प्रकरण में उपनिरीक्षक आर के शुक्ला सहायक उपनिरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा प्रधान आरक्षक कमलेश शुक्ला आरक्षक संजय द्विवेदी का विशेष सहयोग रहा।
भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनौली में 25 फरवरी को मारपीट कर हत्या किए जाने का खुलासा भालू माडा पुलिस ने किया है हत्या का कारण जबरन वसूली आर्थिक शारीरिक शोषण करना सामने आया है थाना प्रभारी भालूमाडॉ ने बताया कि ग्राम धनौली में 25 फरवरी को मृतक राकेश महरा उर्फ बल्लू पिता लल्लू महरा उम्र 30 वर्ष गांव के ही राय सिंह के घर सुबह जाकर पैसों की मांग किया पैसा नहीं मिलने पर बल्लू ने राम सिंह व उसकी पत्नी यशोदा के साथ मारपीट कर चला गया । शाम को फिर बल्लू राय सिंह के घर गया और विवाद करने लगा तब आक्रोशित होकर राय सिंह व उसकी पत्नी ने बल्लू के साथ भिड़ गए इसी बीच राय सिंह का बेटा कमल भी आ गया उसने भी अपने माता-पिता के साथ विवाद होते देख घर से कुल्हाड़ी लेकर बल्लू के ऊपर हमला कर दिया इसी बीच पड़ोस के रहने वाले जीवन सिंह पिता भीम सिंह भी आ गया उसने भी बल्लू के ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया इस तरह तीनों ने मिलकर बल्लू की जमकर पिटाई कर दी कमल ने कुल्हाड़ी से भी उस पर हमला किया जिसके बाद बल्लू वहां से अपनी जान बचाकर भागा और लगभग 200 मीटर की दूरी पर गांव की ही महंता के घर के पीछे बने झोपड़ी में छुप गया यह सारा घटनाक्रम लगभग रात 8से 9बजे के बीच बताया जा रहा है और आशंका जताई जा रही है कि मारपीट में घायल बल्लू जहां छिपा था उसके ऊपर सर में गंभीर चोट था और शायद रात में ही उसकी वहां पर मौत हो गई दूसरे दिन 26 फरवरी की सुबह 8 बजे महंता का बेटा गणेश अपने कुंआ से पानी भरने गया तो देखा कि उसके झोपड़ी में कोई पड़ा है देखा तो लल्लू का लहू लुहान शव पड़ा था उसने तुरंत हंड्रेड डायल व थाना भालूमाडॉ को फोन किया जहां से पुलिस पहुंच कर पाया कि बल्लू की मौत हो चुकी है जिसका शव पंचनामा कर पीएम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया थाने में अपराध क्रमांक 82/19 धारा 302, 34 आईपीसी कायम की गई थी
इसी बीच मृतक के भाई से पूछताछ करने पर पता चला कि कमल ने आकर उससे कहा था कि आप अपने भाई बल्लू को समझा लो नहीं तो ठीक नहीं होगा इस बात पर भालू माडा पुलिस ने राय सिंह के घर पहुंच कर पूछताछ की जहां पर सारी कहानी सामने आ गई आरोपियों ने बताया कि मृतक बल्लू का उनके यहां आना जाना था और वह उनके जमीनी विवाद में मदद भी करता था इसी बहाने वह आए दिन हमसे पैसा मांगता था और अब वह बुलेट लेने के लिए हमसे पैसा मांग रहा था नहीं देने पर आए दिन गाली गलौज करता था और घर में आकर मारपीट करता था 25 तारीख को भी बल्लू ने उनसे जबरदस्ती की थी और जब उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ तो उन्होंने शाम को उसकी जमकर पिटाई कर दी वहीं भालू माडा पुलिस ने बताया कि राकेश महरा उर्फ बल्लू भालू माडा थाने का निगरानी गुंडा बदमाश था उसके खिलाफ मारपीट जबरदस्ती के अनेक मामले दर्ज हैं हाला की हत्या के आरोप में तीनों आरोपियों जिसमें पिता पुत्र राम सिंह पिता बोधन सिंह 42 वर्ष इसका पुत्र कमल सिंह पिता राय सिंह 23 वर्ष तीसरा साथी जीवन सिंह पिता भीम सिंह 20 वर्ष निवासी धनौली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मारपीट में प्रयुक्त लाठी डंडा कुल्हाड़ी जप्त कर तीनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया इस पूरे प्रकरण में उपनिरीक्षक आर के शुक्ला सहायक उपनिरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा प्रधान आरक्षक कमलेश शुक्ला आरक्षक संजय द्विवेदी का विशेष सहयोग रहा।
0 Comments