भालू माडा --- सुरेश शर्मा
पश्चिमी प्रदेश में हवाओं के बने कम दबाव के बाद वहां हो रही बारिश का असर सोमवार को यहां भी देखने को मिला सुबह से ही आसमान पर काले काले बादल मंडराते रहे तेज सर्द हवाएं चलती रही दोपहर होते-होते यही बादल बरसने लगे हल्की हल्की बारिश लगभग 1 घंटे के बाद बारिश थम गई लेकिन बादल छाए रहे व हवाएं चलती रही जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई शाम होते-होते ठंड ने अपना असर दिखाना चालू कर दिया शाम को लोग या घरों में दुबके रहे या कुछ लोग आग का सहारा लेकर बैठे रहे बाजार में भी आवाजाही कम रही दुकानों में भी रोज की तरह लोग नजर नहीं आए लोगों का मानना है कि अब ठंड बढ़ने की संभावना है क्योंकि उत्तर भारत में जोरदार बर्फबारी हो रही है जिसका असर प्रदेश में भी होना लाजमी है वहीं लोगों का मानना है कि जब मौसम साफ होगा तब और भी ठंड बढ़ेगी
किसानों की मानें तो कुछ किसान इस बारिश से काफी खुश हैं लेकिन कुछ किसानों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा जिन किसानों की धान कटकर खेत खलिहान में है उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है जबकि गेहूं और चना की बुवाई करने वाले किसान इस बारिश से काफी खुश नजर आए. नगर के अनेक सब्जी उगाने वाले किसान बारिश से तो नहीं घबराए लेकिन यदि आसमान पर बादलों का डेरा रहा तो उन्हें सब्जियों में कीट लगने व खास कर फूलगोभी की फसल को नुकसान होने का डर सता रहा है
पश्चिमी प्रदेश में हवाओं के बने कम दबाव के बाद वहां हो रही बारिश का असर सोमवार को यहां भी देखने को मिला सुबह से ही आसमान पर काले काले बादल मंडराते रहे तेज सर्द हवाएं चलती रही दोपहर होते-होते यही बादल बरसने लगे हल्की हल्की बारिश लगभग 1 घंटे के बाद बारिश थम गई लेकिन बादल छाए रहे व हवाएं चलती रही जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई शाम होते-होते ठंड ने अपना असर दिखाना चालू कर दिया शाम को लोग या घरों में दुबके रहे या कुछ लोग आग का सहारा लेकर बैठे रहे बाजार में भी आवाजाही कम रही दुकानों में भी रोज की तरह लोग नजर नहीं आए लोगों का मानना है कि अब ठंड बढ़ने की संभावना है क्योंकि उत्तर भारत में जोरदार बर्फबारी हो रही है जिसका असर प्रदेश में भी होना लाजमी है वहीं लोगों का मानना है कि जब मौसम साफ होगा तब और भी ठंड बढ़ेगी
किसानों की मानें तो कुछ किसान इस बारिश से काफी खुश हैं लेकिन कुछ किसानों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा जिन किसानों की धान कटकर खेत खलिहान में है उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है जबकि गेहूं और चना की बुवाई करने वाले किसान इस बारिश से काफी खुश नजर आए. नगर के अनेक सब्जी उगाने वाले किसान बारिश से तो नहीं घबराए लेकिन यदि आसमान पर बादलों का डेरा रहा तो उन्हें सब्जियों में कीट लगने व खास कर फूलगोभी की फसल को नुकसान होने का डर सता रहा है
0 Comments