Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

केन्द्रीय विद्यालय का आमंत्रण साधरण कागज मे

भालूमाडा।  सुरेश शर्मा
केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी  के आमंत्रण पत्र का प्रारूप  आमंत्रण की गरिमा पर प्रश्नचिन्ह लगाता हुआ यह निमंत्रण पत्र केन्द्रीय विद्यालय एसईसीएल जमुना कॉलरी जिला अनूपपुर में दिनांक 10 दिसंबर 2018 को होने वाले वार्षिकोत्सव खेलकूद प्रतियोगिता में अभिभावकों को जो आमंत्रण पत्र भेजा गया है वह *एक साधारण कागज के टुकड़े में भेजा गया है जिसमें मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्री असीत कुमार पांडे  जी जमुना कोतमा क्षेत्र की गरिमा का भी ख्याल नहीं किया गया
पावर काँच के उपयोग से पढ़ा जा सकता आमंत्रण पत्र
 उक्त आमंत्रण पत्र के शब्दों को;पंक्तियों को  पढ़ने के लिए "पावर कांच"के उपयोग से ही पढ़ा जा सकता है आमंत्रण पत्र को देख कर के विद्यालय परिवार की लापरवाही उजागर होती है सभी अभिभावकों का अपमान किया जा रहा है यह अत्यंत ही विचारणीय प्रश्न है और छात्रों के अभिभावकों का अपमान विद्यालय परिवार द्वारा किया जा रहा है साथ ही जिस विदयालय का आमंत्रण पत्र इक पार्किंग रसीद के तरह बनाया गया हो उस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य क्या होगा।
फोटो कापी पेपर में भेजा आमंत्रण पत्र 
केंद्रीय विद्यालय द्वारा दिए गए इस फोटो कॉपी आमंत्रण पत्र से अभिभावकों सहित आम लोगों में भ्रष्टाचार की संभावना जताई गई है लोगों की शिकायत है कि फोटो कॉपी कर बांटे गए आमंत्रण पत्र का भुगतान प्रिंटेड आमंत्रण कार्ड के रूप में किया जा सकता है लेकिन विद्यालय ने ना अपना मान सम्मान का ख्याल रखा और ना ही अभिभावकों का
आमंत्रण पत्र की लिखावट  इतनी बारीक है कि साधारण तय पढ़ा नहीं जा सकता उस पर भी खराब फोटो कॉपी की गई ऐसा लगता है कि एक पेपर में चार से पांच आमंत्रण पत्र की फोटो कॉपी कर उसे वितरण किया गया जो किसी भी रूप में केंद्रीय विद्यालय जैसे संस्थान के लिए उचित नहीं कहा जा सकता।

Post a Comment

0 Comments