दिगम्बर शर्मा -9425391240
जनपद अनूपपुर अंतर्गत ग्राम दैखल मैं पंचायत के सड़क पर ठेकेदार द्वारा आठ माह से एक विलन को खड़ा कर दिया गया है जिसे अब तक नहीं ले जाया गया जहां लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है वहीं बेलन के खड़े होने से रोड से चार पहिया वाहन नहीं निकल पाते इस संबंध में कई बार पीएमजीएसवाई कार्यालय के जीएम डेहरिया जी को जानकारी भी दी गई किंतु अब तक बेलन को नहीं हटाया गया
8 माह से खड़ा है बेलन-दैखल में गौण खनिज मद से स्वीकृत पीएमजीएसवाई सड़क के निर्माण के दौरान संबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा बेलन व अन्य मशीने लाई गई थी किंतु सड़क बनने के बाद बिगड़ी अवस्था मे बेलन को छोड़कर दोबारा नहीं ले जाया गया जिससे ग्राम वासियों में भारी नाराजगी बनी हुई है
ठेकेदार नहीं ले रहा सुध- वार्ड क्रमांक 2 में खड़े बेलन को संबंधित ठेकेदार द्वारा नहीं ले जाया गया वही बिगड़े अवस्था का सुधार भी नहीं कराया गया जिससे आज भी बेलन उसी स्थान पर खड़ा है जहां 7 माह पहले खड़ा हुआ था वहीं पंचायत की पीसीसी सड़क के बीचो बीच खड़े बेलन के वजह से लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है किंतु बेलन को हटवाए जाने की सुध ठेकेदार नहीं ले रहा है
हमने कई बार बेलन को हटवाए जाने के लिए ठेकेदार को कहा है किंतु ठेकेदार नहीं ले जा रहा है और बेलन जैसे भारी वाहन को हटाया भी नहीं जा सकता - पार्वती पुरी सरपंच ग्राम पंचायत दैखल
जनपद अनूपपुर अंतर्गत ग्राम दैखल मैं पंचायत के सड़क पर ठेकेदार द्वारा आठ माह से एक विलन को खड़ा कर दिया गया है जिसे अब तक नहीं ले जाया गया जहां लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है वहीं बेलन के खड़े होने से रोड से चार पहिया वाहन नहीं निकल पाते इस संबंध में कई बार पीएमजीएसवाई कार्यालय के जीएम डेहरिया जी को जानकारी भी दी गई किंतु अब तक बेलन को नहीं हटाया गया
8 माह से खड़ा है बेलन-दैखल में गौण खनिज मद से स्वीकृत पीएमजीएसवाई सड़क के निर्माण के दौरान संबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा बेलन व अन्य मशीने लाई गई थी किंतु सड़क बनने के बाद बिगड़ी अवस्था मे बेलन को छोड़कर दोबारा नहीं ले जाया गया जिससे ग्राम वासियों में भारी नाराजगी बनी हुई है
ठेकेदार नहीं ले रहा सुध- वार्ड क्रमांक 2 में खड़े बेलन को संबंधित ठेकेदार द्वारा नहीं ले जाया गया वही बिगड़े अवस्था का सुधार भी नहीं कराया गया जिससे आज भी बेलन उसी स्थान पर खड़ा है जहां 7 माह पहले खड़ा हुआ था वहीं पंचायत की पीसीसी सड़क के बीचो बीच खड़े बेलन के वजह से लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है किंतु बेलन को हटवाए जाने की सुध ठेकेदार नहीं ले रहा है
हमने कई बार बेलन को हटवाए जाने के लिए ठेकेदार को कहा है किंतु ठेकेदार नहीं ले जा रहा है और बेलन जैसे भारी वाहन को हटाया भी नहीं जा सकता - पार्वती पुरी सरपंच ग्राम पंचायत दैखल
0 Comments