दिगम्बर शर्मा -9425391240
कोतमा विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत ग्राम दैखल के छिनमना टोला में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा 11000 केवी के बिजली के 7 खंभों से लगभग 800 मीटर तार की चोरी कर ली है ग्रामीणों के अनुसार कोतमा से आए विद्युत पोल में 7 खंभों से तार को काटकर ले उड़े ग्राम दैखल के उपसरपंच भूपत सिंह ने बताया कि चोर इस स्थान के अलावा कई स्थानों से पूर्व में भी चोरी कर चुके हैं किंतु चोरों को पुलिस नहीं पकड़ पा रही है बीते दिनों दैखल के वाटर सप्लाई केंद्र स्थित पोल को भी चोरों द्वारा चोरी कर ले जाया गया था जिसे अब तक पुलिस नहीं ढूंढ पाई हैं दैखल के छिनमना टोला स्थित 11000 केवी के तार काटे जाने से छिनमना टोला सहित जोरा तालाब अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए हैं इस संबंध में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता एसके यादव ने ग्राम पंचायत से प्रस्ताव मिलने पर पुनः तार लगवाने की बात कही है
कोतमा विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत ग्राम दैखल के छिनमना टोला में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा 11000 केवी के बिजली के 7 खंभों से लगभग 800 मीटर तार की चोरी कर ली है ग्रामीणों के अनुसार कोतमा से आए विद्युत पोल में 7 खंभों से तार को काटकर ले उड़े ग्राम दैखल के उपसरपंच भूपत सिंह ने बताया कि चोर इस स्थान के अलावा कई स्थानों से पूर्व में भी चोरी कर चुके हैं किंतु चोरों को पुलिस नहीं पकड़ पा रही है बीते दिनों दैखल के वाटर सप्लाई केंद्र स्थित पोल को भी चोरों द्वारा चोरी कर ले जाया गया था जिसे अब तक पुलिस नहीं ढूंढ पाई हैं दैखल के छिनमना टोला स्थित 11000 केवी के तार काटे जाने से छिनमना टोला सहित जोरा तालाब अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए हैं इस संबंध में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता एसके यादव ने ग्राम पंचायत से प्रस्ताव मिलने पर पुनः तार लगवाने की बात कही है



0 Comments