दिगंबर शर्मा 9425391240
जनपद कोतमा अंतर्गत थानगांव ग्राम पंचायत के निकट ग्राम डोगरी टोला में अवैध तरीके से पत्थर खदान ए संचालित की जा रही हैं जहां नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से उत्खनन का कार्य जोरों पर है यहां निजी खदान संचालित किए जा रहे हैं दबंगों द्वारा अवैध तरीके से पत्थर का उत्खनन कर परिवहन किया जाता है और मोटे दामों पर बेच कर पैसे लिए जाते हैं
क्रेसरौ मे खप्ता है अवैध पत्थर - उत्खनन कारोबारियों द्वारा दिन व रात में डोंंगरी टोला में संचालित अवैध पत्थर खदान से पत्थर कीी निकासी अपने के बाद आसपास संचालित क्रेशर में खपाने केे जिससे राजस्व तो नुकसान होताा ही हैै साथ ही धरती का छलनी कर रहे रहे है जिस पर ना तो राजस्व विभाग कार्यवाही कर रहा है ना ही खनिज अमला ध्यान दे रहाा है जिससे अवैध पत्थर खनन कारोबारियों के हौसले बुलंद होतेे जा रहेे हैं
विस्फोट कर निकाला जाता है अवैध पत्थर- डोगरी टोला में संचालित अवैध पत्थर खदान में मजदूरों के माध्यम से पत्थर की निकासी की जाती है साथी विस्फोटक सामग्री का उपयोग कर पत्थर का खनन किया जाता है जिससे मजदूरों पर भी संकट मंडराता रहता है साथ ही आसपास क्षेत्र में रहवासियों को भी खतरा बना रहता है जिस पर खनिज विभाग लगाम नहीं लगा पा रहा बताया जा रहा है इस कार्य में एक व्यक्ति सड़क के किनारे आने जाने वाले व्यक्तियों व अधिकारियों की निगरानी करता है
जानकारी मिली है खदान में 2 दिन पूर्व ही निरीक्षण के लिए गया था पर कोई नहीं मिला पुनः निरीक्षण किया जाएगा और अवैध रूप चल रहे पत्थर खदान पर कार्यवाही की जाएगी- -राहुल शांडिल्य खनिज निरीक्षक अनूपपुर
0 Comments