अनूपपुर।
ग्राम कोलमी स्थित माँ ज्वाला खेल मैदान शनिवार को ग्रामीण क्रिकेट के उत्सव का साक्षी बना, जब न्यू जोन इंडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य एवं उत्साहपूर्ण शुभारंभ किया गया। इस ग्रामीण स्तरीय टूर्नामेंट में 16 टीमों की सहभागिता ने पूरे क्षेत्र में खेल का जोश और उमंग भर दी है। मैदान पर खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में धुरवासिन और फुंगा की टीमें आमने-सामने रहीं। रोमांच से भरपूर इस मुकाबले में धुरवासिन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और टूर्नामेंट की शुरुआत को यादगार बना दिया। इसके बाद दैखल बनाम चांदपुर के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन, खेल भावना का संदेश
इस अवसर पर न्यू जोन (Newzone) कंपनी की ओर से आकाश, ब्रिगेडियर चरणवीर, ओम प्रकाश नैनवाल, कपिल, अभिरूप एवं प्रदीप विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया और खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए खेल भावना को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया।
कंपनी प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में कहा कि न्यू जोन इंडिया खेल, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े सामाजिक एवं सामुदायिक अभियानों को लगातार समर्थन देती आ रही है और आगे भी देती रहेगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ उनके शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
युवाओं के लिए प्रेरणा, गांव की प्रतिभाओं को मंच
आयोजकों के अनुसार, आने वाले दिनों में टूर्नामेंट के मुकाबले और भी रोमांचक होंगे, जबकि फाइनल मुकाबला विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। ग्रामीणों और खिलाड़ियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन गांव की छुपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं और युवाओं को नशे व भटकाव से दूर रखकर खेलों से जोड़ते हैं।
न्यू जोन इंडिया कप, कोलमी : पंजीकृत 16 टीमें
पसला राइडर्स
11 क्योटार
धनकुट्टा
दैखल
चांदपुर
कोलमी
अंधियारखोह क्रिकेट टीम
धनगावा–11
डीटी–11
छिल्पा
आदिवासी–11 (रक्षा)
एसीसी फुंगा
स्टार–11
धुरवासिन
देवगावां–11
पयारी स्टार्स
ग्रामीणों ने आशा जताई कि माँ ज्वाला खेल मैदान, कोलमी में भविष्य में भी इस तरह के खेल आयोजनों की निरंतरता बनी रहेगी और न्यू जोन इंडिया जैसे सहयोगी संस्थानों का समर्थन लगातार मिलता रहेगा।



0 Comments