







अनूपपुर — सड़क सुरक्षा को जन–जन तक पहुँचाने और यातायात नियमों के प्रति स्थायी जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से अनूपपुर यातायात पुलिस द्वारा जिले में एक रचनात्मक पहल की जा रही है। इस अभिनव अभियान के अंतर्गत जिले के प्रमुख, व्यस्त एवं सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर आकर्षक वाल पेंटिंग के माध्यम से यातायात नियमों और शासन की *जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी प्रचार-प्रसार* किया जा रहा है।
कोतवाली तिराहा, कलेक्टर कार्यालय, जिला चिकित्सालय, तुलसी कॉलेज, उत्कृष्ट विद्यालय सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर बनाई गई इन वाल पेंटिंग्स के माध्यम से आम नागरिकों को *सड़क सुरक्षा, राहवीर योजना, कैशलेस उपचार योजना* जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ सरल, रोचक और प्रभावशाली तरीके से दी जा रही हैं। रंगीन चित्रों और सशक्त संदेशों के माध्यम से ये स्थायी पोस्टर राह चलते लोगों को रुककर सोचने और नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
यह समस्त जागरूकता अभियान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर *श्री मोती उर रहमान (आईपीएस)* के निर्देशन में निरंतर संचालित किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य केवल नियम उल्लंघन पर कार्रवाई करना नहीं, बल्कि नागरिकों के मन में *यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदारी, संवेदनशीलता और सुरक्षा की भावना विकसित करना* है।
*📍 यातायात पुलिस अनूपपुर*
0 Comments